8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबी के कारण बदल लिया था धर्म, 10 वर्ष बाद पांच परिवार अपने धर्म में वापस लौटे

दुर्जय पासवान, गुमला गुमला शहर के दुंदुरिया मुहल्ला के अहीर जाति के पांच परिवार गरीबी के कारण धर्म परिवर्तन कर दूसरा धर्म अपना लिये थे. लेकिन रविवार को इन पांचों परिवार को अपने धर्म में वापसी करायी गयी. अहीर यादव उत्थान समिति की सामाजिक बैठक दुंदुरिया में करने के बाद पूजा पाठ कर सभी की […]

दुर्जय पासवान, गुमला

गुमला शहर के दुंदुरिया मुहल्ला के अहीर जाति के पांच परिवार गरीबी के कारण धर्म परिवर्तन कर दूसरा धर्म अपना लिये थे. लेकिन रविवार को इन पांचों परिवार को अपने धर्म में वापसी करायी गयी. अहीर यादव उत्थान समिति की सामाजिक बैठक दुंदुरिया में करने के बाद पूजा पाठ कर सभी की अपने धर्म में वापसी की गयी.

मौके पर समाज के पदाधिकारियों ने अखाड़ा में पूजा अर्चना कर प्रसाद खिलाकर अपने धर्म में वापसी कराया है. जिसमें करमी देवी, अनीता देवी, डहरी देवी, उर्मिला देवी व धनेश्वर गोप का परिवार है. साथ ही पीड़ित परिवार ने समाज के सामने कहा कि वे पूर्व की भांति हिंदू धर्म में रहकर सामाजिक दायित्व का निर्वहन करेंगे.

अहीर यादव समाज के शिवदयाल गोप ने कहा कि समाज के उपरोक्त पीड़ित पांच परिवार लोभ व लालच के चक्कर में पड़कर दूसरा धर्म अपना लिये थे. दूसरा धर्म अपनाने की सूचना मिलने पर हमने इन परिवारों से संपर्क कर इन्हें पुन: अपने धर्म में वापस लाने का प्रयास किया.

जिसके तहत रविवार को सामाजिक बैठक कर इन्हें अपने धर्म में वापसी कराया गया है. जो पूर्व की तरह हिंदू धर्म में रहकर अपने कार्यो व दायित्व का निर्वहन करेंगे. मौके पर नंद कुमार गोप, मनु गोप, मधुसुदन यादव, मनरखन गोप, धरमू गोप, सत्यनारायण गोप, मनोज नाग, उर्मिला देवी, तुलसी यादव, सुनीता देवी, कौशल्‍या देवी, बंधन देवी, संतोषी देवी, लीला देवी, रेखा कुमारी, सीता उरांव, बौड़ी उरांव, कलावती देवी, हीरामनी उरांव, सुनीता देवी, रामेश्वरी मिंज, तुलो देवी,मंगरी लकड़ा, कमला देवी, ज्योति उरांव, रतना मिंज, विनिता देवी सहित सैकड़ों की संख्या में अहीर यादव उत्थान समिति के लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें