रांची : पूर्व केंद्रीय मंत्री सह प्रदेश राजद के प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि महागठबंधन ने झारखंड से भाजपा भगाओ, रघुवर हटाओ का संकल्प लिया था. यह पूरा हो गया है. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में न्याय व विकास के लिए सरकार बन गयी है. अब बिहार की बारी है.
Advertisement
बिहार में भी डबल इंजन के वैक्यूम को उखाड़ फेंकेंगे : जयप्रकाश
रांची : पूर्व केंद्रीय मंत्री सह प्रदेश राजद के प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि महागठबंधन ने झारखंड से भाजपा भगाओ, रघुवर हटाओ का संकल्प लिया था. यह पूरा हो गया है. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में न्याय व विकास के लिए सरकार बन गयी है. अब बिहार की बारी है. यहां भी डबल […]
यहां भी डबल इंजन के वैक्यूम को उखाड़ फेंकेंगे. श्री यादव गुरुवार को विधानसभा परिसर में प्रदेश राजद की ओर से मंत्री सत्यानंद भोक्ता व प्रत्याशियों के अभिनंदन समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा का राजनीतिक शेयर लगातार गिर रहा है.
21 को रांची में प्रदर्शन : प्रदेश राजद की ओर से 21 जनवरी को एनआरसी व सीएए के खिलाफ राजधानी रांची में विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. कार्यकर्ता मोरहाबादी मैदान से पैदल मार्च करते हुए राजभवन पहुंचेंगे. यहां पर सभा के बाद राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जायेगा.
इससे पहले पार्टी की ओर से नवनियुक्त मंत्री सत्यानंद भोक्ता व छह प्रत्याशियों को सम्मानित किया गया. प्रदेश राजद अध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव में राजद का वोट प्रतिशत बढ़ा. इसको लेकर कार्यकर्ता उत्साहित हैं. मौके पर सुभाष यादव, राजेश यादव, घुरन राम, संजय प्रसाद यादव, सुरेश पासवान, अनिता यादव समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
विकास वर्ष साबित होगा 2020 :मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि अभी सरकार को बने एक सप्ताह हुए हैं. सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी. 2020 विकास वर्ष साबित होगा. उन्होंने कहा, झारखंड सरकार की गाड़ी चलेगी नहीं दौड़ेगी. एक सवाल पर कहा कि अभी मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ है. इसके बाद कार्यकर्ताओं को बोर्ड-निगम में जगह मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement