गुमला : गुमला शहर के शास्त्री नगर निवासी राखी कुमारी ने गुमला थाना में अपने पति राजदेव कुमार सहित ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना, शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. दर्ज केस में कहा है कि मेरी शादी नालंदा जिला के गोडिहा निवासी राजदेव कुमार से 25 अप्रैल 2012 को हुई थी.
Advertisement
दहेज प्रताड़ना का आरोप, केस दर्ज
गुमला : गुमला शहर के शास्त्री नगर निवासी राखी कुमारी ने गुमला थाना में अपने पति राजदेव कुमार सहित ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना, शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. दर्ज केस में कहा है कि मेरी शादी नालंदा जिला के गोडिहा निवासी राजदेव कुमार से […]
शादी के कुछ दिन बाद पति राजदेव एक लाख 50 हजार रुपये व एक बाइक दहेज के रूप में मांग करने लगे. मैंने इससे इंकार किया, तब मेरे पति राजदेव कुमार, सास सविता देवी, ससुर रामधारी राम आये दिन मेरे साथ गाली गलौज व मारपीट करने लगे, फिर भी मैं सब कुछ सहती रही.
शादी के तीन साल तक बच्चा नहीं होने पर सास, ससुर व ननद मुझे बांझ कहने लगे. मैं अपना व पति दोनों का इलाज कराने के लिए कही, तो मेरे पति इलाज कराने को तैयार तैयार नहीं हुए. इसी बीच 11 जुलाई 2015 को मेरे देवर आलोक कुमार की मौत सड़क हादसे में हो गयी. इस बात को लेकर भी मेरे पति मुझे प्रताड़ित करने लगे कि तुम्हारी वजह से आलोक की मौत हो गयी.
इन सभी बातों की जानकारी मैंने अपने पिता को दी. तब मेरे पिता हम दोनों का इलाज कराने के लिए 30 हजार रुपये दिये. हमलोग दो जगह इलाज कराये और मेरे माता-पिता व परिवार वालों के समझाने पर मेरे पति अपने नौकरी वाले स्थान नंदोझार पश्चिम बंगाल ले गये. वहां कुछ दिन साथ रहने के क्रम में पति का मोबाइल से पता चला कि उनका किसी बबली नामक लड़की से अवैध संबंध है. इसी कारण वे अपने साथ मुझे नहीं रखना चाहते हैं.
यह बात अपने सास व ससुर को बतायी, तो वे लोग मुझे ही डांटने लगे. इसके बाद मेरे पति अपने पैतृक गांव गोडिहा लाकर मुझे छोड़ दिया. तीन मई 2018 को मुझे धोखा से मेरे मायके शास्त्री नगर गुमला लाकर पहुंचा दिया गया. जब भी मैं अपने पति को फोन कर मुझे ससुराल ले जाने के लिए कहा, तो मेरे पति अपने साथ नहीं रखने की बात कह कर तलाक लेने की बात करने लगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement