ePaper

अड़की में मुठभेड़, चाईबासा में बस फूंकी सिसई में पुलिस फायरिंग में एक की मौत

8 Dec, 2019 12:35 am
विज्ञापन
अड़की में मुठभेड़, चाईबासा में बस फूंकी सिसई में पुलिस फायरिंग में एक की मौत

चाईबासा/गुमला : दूसरे चरण के चुनाव में तीन अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में घटनाएं हुई हैं. खूंटी व चाईबासा की घटनाओं को नक्सलियों ने अंजाम दिया. खूंटी में तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव करा लौट रही पोलिंग टीम से कुछ दूरी पर मारंगबुरू के पास दोपहर 3.30 बजे के करीब नक्सलियों ने चार-पांच राउंड फायरिंग की. […]

विज्ञापन

चाईबासा/गुमला : दूसरे चरण के चुनाव में तीन अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में घटनाएं हुई हैं. खूंटी व चाईबासा की घटनाओं को नक्सलियों ने अंजाम दिया. खूंटी में तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव करा लौट रही पोलिंग टीम से कुछ दूरी पर मारंगबुरू के पास दोपहर 3.30 बजे के करीब नक्सलियों ने चार-पांच राउंड फायरिंग की.

पोलिंग पार्टी के साथ चल रहे एसएसबी के जवानों ने जवाबी फायरिंग की. घटना की जानकारी मिलने पर रांची रेंज डीआइजी एवी होमकर, खूंटी एसपी आशुतोष शेखर घटनास्थल पर अतिरिक्त बल के साथ पहुंचे और पोलिंग टीम को सुरक्षित वहां से निकाला. दूसरी ओर चाईबासा में नक्सलियों ने वोटरों को बूथ पर ले जा रही बस फूंक दी. जबकि सिसई में पुलिस व ग्रामीणों की झड़प में एक व्यक्ति मारा गया. वहीं चार घायल हैं.

चाईबासा जिले के बड़केल पंचायत के जोजोहातू में मतदाताओं को वोटिंग के लिए लाने जा रही स्कूली बस को नक्सलियों ने फूंक दिया. बस पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की थी. बस जोजोहातू, अंजतबेड़ा और सिंगीजाड़ी के मतदाताओं को पंडावीर बूथ पर मतदान के लिए लाने जा रही थी. इसी दौरान नक्सलियों ने पहले बस पर पथराव किया. यह देखकर चालक ने बस रोक दी. इसके बाद नक्सलियों ने बस चालक डुबलिया कुदादा व खलासी कोलाय सामद की पिटाई कर बस जला दी.

चालक ने बताया कि एक नक्सली के पास बंदूक व बाकी के पास तीर-धनुष व अन्य हथियार थे. दूसरी ओर पोखरिया के ग्रामीणों को नक्सलियों ने मतदान करने जाने से रोक दिया और गांव के मानकी मुंडा को बंधक बना लिया. इससे पूर्व बंदगांव के नक्सल प्रभावित कंसरा में नक्सलियों ने मतदान से रोकने का फरमान सुनाया था. शुक्रवार की रात आइडी ब्लास्ट भी किया था. साथ ही रास्ते में केन बम भी लगाया था. फिर भी ग्रामीण वोटिंग करने के लिए घर से निकले.

वहीं गुमला के सिसई विधानसभा क्षेत्र के बघनी गांव स्थित बूथ संख्या 36 पर पुलिस व ग्रामीणों में झड़प हो गयी. इसके बाद पुलिस की फायरिंग में मतदाता बघनी गांव निवासी जिलानी अंसारी (30 वर्ष) की मौत हो गयी. वहीं वोटर अशफाक अंसारी, तबरेज अंसारी, सालेहा खातून, साबरा खातून को भी गोली लगी है. जबकि वसीउद्दीन अंसारी का सिर फट गया है. लाठीचार्ज में 12 से अधिक लोग घायल हो गये हैं. फायरिंग के बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव व गुलेल से हमला किया.

इसके बाद लाठी से सिसई थानेदार विष्णुदेव चौधरी, रेलवे पुलिस के कंपनी कमांडेंट अंजन अप्पा, बीडीओ के चालक सीताराम, अखिलेश यादव, राहुल सहित सात जवानों की पिटाई कर दी. ग्रामीणों के हमले में दो पत्रकार भी घायल हुए हैं. घायलों का सिसई व रांची के मेडिका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar