गुमला : गुमला सदर थाना क्षेत्र के मुरकुंडा कुम्हारटोली निवासी फुलमनी देवी (62) की हत्या कर दी गयी. उसी बुरी तरह पीटा गया. हत्या के आरोपी बसिया थाना के पोक्टा गांव निवासी कृष्णा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. मृतक के बेटे मड़वारी महतो ने गुमला थाना में कृष्णा महतो के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
दर्ज केस में कहा है कि कृष्णा महतो वर्तमान में ओड़िशा में रहता है. कभी कभार हमलोगों के घर आकर रहता है. मंगलवार को कृष्णा महतो हमलोगोंं के घर आया था. साथ ही गांव में शराब पी रहा था. शाम करीब पांच बजे मेरी मां फुलमनी देवी फुटकलटोली डेकची लाने गयी थी, लेकिन घर नहीं लौटी. रात करीब 10 बजे बस्ती से शराब पीकर कृष्णा महतो घर आकर बोला कि तुम्हारी मां फुलमनी देवी को बुरी तरह पीटा है, जो स्व लालमोहन साव के बगीचा में है. हमलोग उसकी बात पर विश्वास नहीं किया. बुधवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे गांव के कुछ लोग शौच के लिए निकले थे, जिन्होंने उसका शव देखा.