27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाराजगी. गुमला, बिशुनपुर और सिसई सीट के लिए कांग्रेस में बगावत

तीनों सीट झामुमो को मिली, गुमला के कांग्रेसियों का सामूहिक इस्तीफा गुमला : गुमला, बिशुनपुर व सिसई विधानसभा सीट झामुमो की झोली में जाने से गुमला के कांग्रेसी अपनी ही पार्टी के खिलाफ खड़े हो गये हैं. गुमला जिला युवा कांग्रेस कमेटी, ओबीसी मोर्चा, एनएसयूआइ व अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों ने रविवार को अपने पदों […]

तीनों सीट झामुमो को मिली, गुमला के कांग्रेसियों का सामूहिक इस्तीफा

गुमला : गुमला, बिशुनपुर व सिसई विधानसभा सीट झामुमो की झोली में जाने से गुमला के कांग्रेसी अपनी ही पार्टी के खिलाफ खड़े हो गये हैं. गुमला जिला युवा कांग्रेस कमेटी, ओबीसी मोर्चा, एनएसयूआइ व अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों ने रविवार को अपने पदों से इस्तीफा दे दिया. दोपहर में इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस के जिला युवा अध्यक्ष राजनील तिग्गा सहित कई मोर्चा के अध्यक्ष शाम को रांची पहुंचे और झारखंड विकास मोर्चा में शामिल हो गये.
जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने सभी को माला पहना कर उनका पार्टी में स्वागत किया. बताया जा रहा है कि राजनील गुमला विधानसभा सीट से जेवीएम के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं.
जिला युवा अध्यक्ष राजनील तिग्गा ने कहा है कि तीनों सीटें कांग्रेस का गढ़ रही हैं. ऊपर से नेता थोपे जाने से पार्टी की हार होती रही है. इस बार कांग्रेस मजबूत स्थिति में थी. तीनों सीटों से कांग्रेस चुनाव लड़ती, तो जीत जाती. लेकिन, कुछ लोगों ने अपने लाभ के लिए यहां पार्टी को डुबो दिया.
यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष राजनील तिग्गा सहित दीपक कुमार, मो रफी अली, वार्ड पार्षद सीता देवी, जय सिंह, विनोद यादव, संगियस तिर्की, मनसूब अंसारी, मो पप्पू, मो सादाब ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुमार गौरव को इस्तीफा सौंप दिया है.
इसी तरह अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष शाहजहां अंसारी, ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजीव रंजन महतो तथा एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष रूपेश कुमार सन्नी ने भी अपना-अपना इस्तीफा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्षों को सौंप दिया है.
एनडीए में भी बगाव
झामुमो से लडूंगा चुनाव : बैजनाथ राम
लातेहार. भाजपा के पूर्व मंत्री बैजनाथ राम ने झामुमो से चुनाव लड़ने का दावा किया है. वह 13 नवंबर को लातेहार सीट से झामुमो प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे. पूर्व मंत्री ने कहा कि भाजपा के गलत निर्णयों से दुखी होकर मैंने झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है.
11 नवंबर को रांची में समर्थकों के साथ झामुमो की सदस्यता लूंगा. मालूम हो कि दो दिनों से उनको भाजपा द्वारा टिकट नहीं दिये जाने की चर्चा थी.
इसके बाद से वह झामुमो के संपर्क में बताये जा रहे थे. हालांकि, प्रभात खबर से बातचीत के दौरान उन्होंने झामुमो में जाने की खबर का खंडन करते हुए विरोधियों की साजिश बताया था. अब जेवीएम छोड़कर भाजपा में शामिल हुए निवर्तमान विधायक प्रकाश राम को लातेहार से भाजपा प्रत्याशी घोषित किये जाने के बाद उन्होंने झामुमो से चुनाव लड़ने की घोषणा की है.
आज लोहरदगा से आजसू पार्टी की नीरू भरेंगी पर्चा
लोहरदगा. आजसू के पूर्व विधायक कमल किशोर भगत की पत्नी नीरू शांति भगत ने दावा किया है कि 11 नवंबर को वे आजसू प्रत्याशी के रूप में लोहरदगा सीट से नामांकन दाखिल करेंगी. इस मौके पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, पार्टी के केंद्रीय व जिला स्तर के नेता उपस्थित रहेंगे.
जरूरत नहीं, तो दरकिनार किया, लड़ूंगा चुनाव : गणेश
चतरा. भाजपा ने सिमरिया से किशुनदास को प्रत्याशी बनाया है. इससे निवर्तमान विधायक गणेश गंझू नाराज हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को अब हमारी जरूरत नहीं है, तो दरकिनार कर दिया. जल्द ही समर्थकों संग बैठक कर चुनाव लड़ने का फैसला लूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें