बसिया : विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड पार्टी की बैठक विवाह मंडप कोनबीर में हुई. अध्यक्षता अमित कंडुलना ने की. बैठक में सिसई विस क्षेत्र से झारखंड पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ने के लिए रणनीति पर चर्चा हुई.
जिलाध्यक्ष बसंत गुड़िया ने कहा कि बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर प्रखंड के पदाधिकारी गांव में जाकर बूथ कमेटी को मजबूत करें. बूथ कमेटी मजबूत होगी, तभी हम चुनाव जीत सकते है. प्रदेश संयुक्त सचिव गजाधर ओहदार ने कहा कि हमारी पार्टी झारखंड माटी की पार्टी है. बैठक में 18 अक्तूबर को बसिया व कामडारा प्रखंड का कार्यकर्ता सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया. मौके पर नवीन कुमार, मोहन सिंह, सूरज कुमार, अमित कंडुलना, कृष्णा ओहदार, महेश ओहदार, सुशीला होरो, बसंत गुड़िया, बजरंग गोप, गजेंद्र सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.