गबन करने वाले व्यक्ति ने खाता से 25 लाख रुपये की निकासी की
Advertisement
गबन होने से बचा 8.80 करोड़, खाता फ्रीज
गबन करने वाले व्यक्ति ने खाता से 25 लाख रुपये की निकासी की गबन मामले में एसबीआई भी करायेगी प्राथमिकी दर्ज. जांच जारी है गुमला : कल्याण विभाग गुमला के नौ करोड़ पांच लाख 16 हजार 700 रुपये गबन के बाद हरकत में आयी स्टेट बैंक की गुमला शाखा ने आठ करोड़ 80 लाख रुपये […]
गबन मामले में एसबीआई भी करायेगी प्राथमिकी दर्ज. जांच जारी है
गुमला : कल्याण विभाग गुमला के नौ करोड़ पांच लाख 16 हजार 700 रुपये गबन के बाद हरकत में आयी स्टेट बैंक की गुमला शाखा ने आठ करोड़ 80 लाख रुपये खाते में ही फ्रीज कर दिया है. फ्रीज की गयी राशि को अब कल्याण विभाग के खाते में वापस लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. बैंक के एक अधिकारी के अनुसार, 8.80 करोड़ रुपये सुरक्षित है.
उसे दो-तीन दिन के अंदर विभाग के खाते में जमा कर दिया जायेगा. बैंक के अधिकारी ने यह भी बताया कि राशि गबन करने के आरोपी ने करीब 25 लाख रुपये की निकासी कर ली है, इसलिए इस मामले में स्टेट बैंक गुमला द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. इसमें जिस व्यक्ति के खाते में पैसा गया है, उस व्यक्ति को आरोपी बनाया जायेगा. अधिकारी ने यह भी कहा कि नौ करोड़ रुपये गबन के मामले में बैंक के किसी भी कर्मचारी की कोई संलिप्तता नहीं है. हालांकि इस मामले में अभी भी जांच चल रही है. जांच में बैंक के जो भी कर्मचारी दोषी पाया जायेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
आइओ ने सीसीटीवी फुटेज मांगा : कल्याण विभाग के अपर निदेशक द्वारा नौ करोड़ रुपये गबन के मामले में थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. केस के आइओ ने बैंक को पत्र लिख कर पांच बिंदुओं पर जानकारी मांगी है, जिसमें बैंक के सीसीटीवी फुटेज, आरटीजीएस करने वाले अधिकारी की जानकारी सहित अन्य मामले हैं. आइओ ने कल्याण विभाग से भी कई जानकारी की मांग की है, ताकि इस केस का अनुसंधान करते हुए दोषी तक पहुंचा जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement