गुमला : प्याज की जमाखोरी पर लगाम लगाने और निर्धारित मूल्य में बाजार में उपलब्ध कराने के लिए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अरुण कुमार ने गुरुवार को गुमला शहरी क्षेत्र की कई दुकानों की जांच की. इस दौरान श्री कुमार ने शुभम स्टोर व आदित्य महतो एंड संस सहित कई आलू, प्याज की दुकानों और दुकान के लाइसेंस की जांच की.
शुभम स्टोर की जांच में स्टोर के संचालक ने बताया कि उसकी दुकान में लगभग 20 क्विंटल प्याज उपलब्ध है. इसी प्रकार आदित्य महतो एंड संस के संचालक ने बताया कि उसकी दुकान में लगभग पांच क्विंटल प्यार है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि कई लोग प्याज का भंडारण कर मौके का लाभ उठाते हुए मुनाफा कमाने के फेर में हैं. उन्होंने बताया कि जांच की रिपोर्ट जिला कार्यालय में सौपेंगे.