गुमला : गुमला के टोटो में इन दिनों चोरी की घटना बढ़ गयी है. आये दिन हो रही चोरी ने लोगों की नींद उड़ा दी है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात आंजन रोड में देवरस नगर स्थित सुरेश साव की गुमटी में चोरी हो गयी. चोरों ने गुमटी से करीब 20 हजार रुपये के सामान उठा ले गये. इनमें एलइडी ब्लब, टॉर्च, क्रीम, पाउडर, साबुन, तेल, सिगरेट एवं अन्य कॉस्मेटिक सामान शामिल हैं.
इसी रात टोटो मुख्य चौक स्थित बंटी मुर्गा दुकान से दर्जनों मुर्गी उठा ले गये. साथ ही बगल के मो अयुब मियां व अब्बास मियां की दुकान पर भी चोरी करने का प्रयास किया गया. इस तरह की घटना से लोग परेशान हैं. कुछ दिन पूर्व टोटो संतोष नगर से सूरज हलवाई की सवारी ऑटो की चोरी हो गयी थी, जिसका अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है. टोटो मुखिया दिनेश उरांव ने कहा कि टोटो में हाल के दिनों में चोरी की घटना बढ़ी है. जिला मुख्यालय से 10 किमी की दूरी पर मुख्य पथ पर टोटो है. यहां पुलिस गश्ती तेज होनी चाहिए.