दुर्जय पासवान, गुमला
गुमला सदर थाना के डेवीडीह गांव निवासी 16 वर्षीय रूपा कुमारी (बदला हुआ नाम) की गुरुवार की रात अज्ञात अपराधियों ने दुष्कर्म करने के बाद पत्थर से कूचकर हत्या कर दी. शुक्रवार की सुबह पुलिस को सूचना मिलने पर घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में कर शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के संबंध में मृतक की मां ने बताया कि उसकी बेटी राजकीय मवि डेवीडीह में वर्ग आठवीं की छात्रा थी.
गुरुवार की रात आठ बजे गांव के ही बंधु उरांव के घर शिक्षक दिवस पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारी करने गयी थी. प्रैक्टिस कर वह अपने सहेलियों के साथ लौटने के क्रम में गांव के महावीर उरांव के घर मोबाइल चार्ज करने देने के लिए घुसी थी. इसी बीच उसकी सारी सहेली घर चली गयी. इसके बाद उसकी बेटी नहीं लौटी. सुबह को सरना डाडी स्थित बिरसई उरांव के खेत से उसका शव बरामद हुआ.
उन्होंने बताया कि डेवीडीह पतराटोली निवासी चंद्रदेव उरांव से उसका एक वर्ष से प्रेम प्रसंग था. लेकिन चंद्रदेव उरांव के माता पिता ने रूपा के साथ उसकी शादी करने से इंकार कर दिया था. जिसके कारण रूपा पांच माह से चंद्रदेव से बात नहीं कर रही थी. चंद्रदेव बराबर रूपा के मोबाइल पर फोन करता था. लेकिन रूपा बात नहीं करती थी.
मृतका की मां ने आशंका प्रकट की है कि चंद्रदेव ने मौका देखकर उसकी बेटी को महावीर के घर से ले जाकर दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी है. इस संबंध में एएसआइ चंदा उरांव ने कहा कि पुलिस हर बिंदु पर छानबीन कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.