21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश

सीएम जनसंवाद : डुमरी में सरकारी कॉलेज नहीं, उच्च िशक्षा के िलए परेशान डुमरी में स्नातक तक की पढ़ाई के लिए सरकारी कॉलेज खोलने की मांग डुमरी प्रखंड के छात्र 10वीं कक्षा पास करने के बाद इंटर व स्नातक की पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं. गुमला :झारखंड के अंतिम छोर व छत्तीसगढ़ से सटे […]

सीएम जनसंवाद : डुमरी में सरकारी कॉलेज नहीं, उच्च िशक्षा के िलए परेशान

डुमरी में स्नातक तक की पढ़ाई के लिए सरकारी कॉलेज खोलने की मांग
डुमरी प्रखंड के छात्र 10वीं कक्षा पास करने के बाद इंटर व स्नातक की पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं.
गुमला :झारखंड के अंतिम छोर व छत्तीसगढ़ से सटे डुमरी प्रखंड में उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज नहीं है. जिस कारण छात्रों को इंटर व स्नातक की डिग्री प्राप्त करने में परेशानी हो रही है. यह शिकायत डुमरी के युवक अभिषेक कुमार ने मुख्यमंत्री जनसंवाद से की है.
अभिषेक द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत को सीएम जनसंवाद ने गंभीरता से लेते हुए शिक्षा विभाग झारखंड सरकार के निदेशक से पूरे मामले की जांच करते हुए रिपोर्ट मांगी है, ताकि डुमरी में कॉलेज खोलने की पहल की जा सके. अभिषेक ने कहा है कि डुमरी में एक अर्द्धसरकारी कॉलेज है, परंतु यहां पढ़ाई का स्तर ठीक नहीं है.
शिक्षक भी नहीं है. छात्र नामांकन कराने के बाद घर में रहते हैं. एक तो फीस अधिक लगता है, ऊपर से अच्छी तरह पढ़ाई नहीं होने के कारण रिजल्ट ठीक नहीं होता है. जिस कारण कई छात्र 10वीं कक्षा पास करने के बाद इंटर व स्नातक की पढ़ाई नहीं कर पाता है. साथ ही डुमरी कॉलेज डुमरी में इंटर व स्नातक में सिर्फ कला संकाय की पढ़ाई होती है. यहां साइंस की पढ़ाई नहीं होती है.
डुमरी के कई छात्र चाहते हैं कि साइंस की पढ़ाई करें, परंतु डुमरी में इंटर व स्नातक में साइंस की पढ़ाई नहीं होने के कारण छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है. कई किसान परिवार मजदूरी व खेतीबारी कर अपने बच्चों को गुमला व रांची या फिर छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला में पढ़ाते हैं.
अभिषेक ने कहा है कि अगर डुमरी में कॉलेज खुल जाये और सरकारी स्तर पर छात्रवृत्ति मिलने के साथ अच्छी शिक्षा मिले, तो डुमरी प्रखंड के किसान व मजदूर के बच्चे भी मुकाम हासिल कर सकते हैं. अभिषेक ने आवेदन में कहा है कि सांसद व विधायक डुमरी के स्थानीय निवासी हैं, लेकिन ये दोनों प्रतिनिधि डुमरी में हायर एजुकेशन के लिए कोई पहल नहीं कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें