9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसा मंगा मुआवजा देने का निर्देश

मुख्यमंत्री जनसंवाद : बीपीडीपी व पीडब्ल्यूडी ने सड़क निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की है गुमला : मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉक्टर एसके वर्णवाल ने गुमला में सड़क निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण के मामले में भूमि मालिक रघु साहू को जल्द मुआवजा भुगतान का निर्देश दिया है. श्री वर्णवाल मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के […]

मुख्यमंत्री जनसंवाद : बीपीडीपी व पीडब्ल्यूडी ने सड़क निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की है

गुमला : मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉक्टर एसके वर्णवाल ने गुमला में सड़क निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण के मामले में भूमि मालिक रघु साहू को जल्द मुआवजा भुगतान का निर्देश दिया है. श्री वर्णवाल मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री जनसंवाद की जन शिकायतों की समीक्षा कर रहे थे. इस क्रम में जब गुमला जिला की बारी आयी, तो उन्होंने रघु साहू के मामले पर जानकारी मांगी.
ज्ञात हो कि बीपीडीपी द्वारा वर्ष 1997-98 तथा पीडब्ल्यूडी द्वारा वर्ष 2017-18 में रघु साहू की जमीन का अधिग्रहण कर सड़क निर्माण कराया है, परंतु भूमि मालिक रघु साहु को अब तक अधिग्रहित भूमि का मुआवजा का भुगतान नहीं किया गया है.
इधर, प्रधान सचिव द्वारा जानकारी मांगे जाने पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी गुमला ने बताया कि रघु साहू को मुआवजा देने के लिए विभाग द्वारा राशि मांगी गयी है, परंतु अब तक राशि अप्राप्त है. इस कारण रघु साहू को मुआवजा का भुगतान नहीं किया गया है. इस पर प्रधान सचिव ने विभाग से जल्द राशि मंगा कर रघु साहू को भुगतान करने का निर्देश दिया. यह भी कहा कि मुआवजा भुगतान के बाद प्रतिवेदन समर्पित करें.
वीडियो कॉन्फ्रेंस में गुमला जिला से मुख्यमंत्री जनसंवाद के नोडल पदाधिकारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी जे रजा, चैनपुर एसडीपीओ कुलदीप कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक जयगोविंद सिंह, भूमि सुधार उप समाहर्ता सुषमा नीलम सोरेंग, सिविल सर्जन डॉक्टर सुखदेव भगत, जिला सहकारिता पदाधिकारी कुमोद कुमार, सहायक अग्रणी बैंक प्रबंधक एसके साय, मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र के जिला समन्वयक दिलीप तिर्की सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें