13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद स्कूलों के कमरों में शिफ्ट होंगे आंगनबाड़ी केंद्र

आंगनबाड़ी केंद्र के जर्जर भवन में पढ़ने वालों बच्चों को होगी सुविधा भरनो : भरनो प्रखंड के सभागार में शिक्षा विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग के मध्य कन्वर्जेंस बैठक हुई. इसका शुभारंभ जिला परिषद अध्यक्ष किरण माला बाड़ा ने किया. समन्वयक विवेक आनंद ने बताया कि बैठक का उद्देश्य गांव में रहने वाले […]

आंगनबाड़ी केंद्र के जर्जर भवन में पढ़ने वालों बच्चों को होगी सुविधा

भरनो : भरनो प्रखंड के सभागार में शिक्षा विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग के मध्य कन्वर्जेंस बैठक हुई. इसका शुभारंभ जिला परिषद अध्यक्ष किरण माला बाड़ा ने किया.
समन्वयक विवेक आनंद ने बताया कि बैठक का उद्देश्य गांव में रहने वाले अति वंचित समुदाय के बच्चों को शिक्षा का अवसर प्रदान करते हुए सुविधा उपलब्ध कराना है. साथ ही सामुदायिक स्तर पर हो रही समस्याओं को मिल कर दूर करना है. जर्जर आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए स्कूल में कमरा उपलब्ध कराना चर्चा का मुख्य बिंदु है.
बीइइओ गंगा प्रसाद सिन्हा ने कहा कि संस्था द्वारा किया जा रहा प्रयास सराहनीय है. जर्जर हो चुके आंगनबाड़ी केंद्रों को नजदीक के बंद पड़े स्कूल में शिफ्ट किया जायेगा. उसका विवरण बीडीओ व जिला में भी उपलब्ध है. अगर संबंधित विभाग प्रस्ताव भेजे, तो कमरा उपलब्ध किया जा सकता है. जिप अध्यक्ष ने कहा कि जिला परिषद के पास भी भवन निर्माण एवं मरम्मत के लिए कुछ राशि उपलब्ध रहती है. अगर विभाग प्रस्ताव भेजता है, तो उस राशि का इस्तेमाल किया जा सकता है. मौके पर सुनंदा मिश्र, सीमा, संजीत, शिव, अनुज सहित सभी शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविकाएं मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें