21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : पुलिस का खुलासा, उग्रवादियों ने नहीं, अंधविश्वासियों ने की थी ओझा की हत्या, दो गिरफ्तार

दुर्जय पासवान, गुमला गुमला थाना क्षेत्र के टैसेरा मोड़ के समीप शुक्रवार की सुबह साढ़े नौ बजे बरगांव बारवाटोली सह ओझा सह राजमिस्त्री माघो उरांव की हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा किया है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दो अपराधियों बरगांव बरवाटोली निवासी राजू उरांव व केसीपारा गांव निवासी बिट्टू साहू […]

दुर्जय पासवान, गुमला

गुमला थाना क्षेत्र के टैसेरा मोड़ के समीप शुक्रवार की सुबह साढ़े नौ बजे बरगांव बारवाटोली सह ओझा सह राजमिस्त्री माघो उरांव की हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा किया है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दो अपराधियों बरगांव बरवाटोली निवासी राजू उरांव व केसीपारा गांव निवासी बिट्टू साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

इन दोनों के पास से एक देशी कट्टा, तीन जिंदा गोली व एक हीरो होंडा पैसन प्रो बाइक नंबर जेएच 01एएन 4437 बरामद हुआ है. पुलिस ने बिट्टू साहू के पास से एक देशी लोडेड कट्टा व राजू उरांव के पास से दो जिंदा गोली बरामद किया है.

ये बातें गुमला एसडीपीओ नागेश्वर प्रसाद सिंह व थानेदार शंकर ठाकुर ने संयुक्त रूप से शनिवार को गुमला थाना में प्रेसवार्ता में कही. उन्होंने बताया कि एसपी के निर्देश पर टीम का गठन कर मामले की छानबीन की गयी. जिसमें पता चला कि राजू उरांव का बड़ा भाई विनय उरांव को एक माह से छाती में दर्द था. वह ठीक नहीं हो रहा था.

राजू को लगा कि माघो उरांव ओझा गुणी का काम करता है. उसने मेरे भाई पर जादू टोना कर दिया है. जिसके कारण वह ठीक नहीं हो पा रहा है. इस पर राजू उरांव ने बिट्टू साहू को पैसा देने का प्रलोभन देकर माघो की हत्या में शामिल किया. इसके बाद राजू व बिट्टू ने शुक्रवार की सुबह साढ़े नौ बजे मिलकर माघो उरांव की गोली मारकर हत्या कर दी.

एसडीपीओ ने बताया कि बिट्टू साहू का अपराधिक इतिहास है. वह पालकोट थाना कांड संख्या 29/14 आर्म्स एक्ट का आरोपी है. वह काफी दिनों से जेल में रहने के बाद जमानत पर है. जमानत पर रहने के बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया है. वहीं, थानेदार शंकर ठाकुर ने बताया कि दोनों गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ दो केस होगा. जिसमें एक हत्या व एक अवैध हथियार रखने का है. पुलिस हथियार व गोली इनके पास कैसे आया है. इसकी भी छानबीन कर रही है.छापेमारी टीम में थानेदार शंकर ठाकुर, एसआइ चंदा उरांव, अमित कुमार, एएसआइ रवि उरांव, बबलू बेसरा व पुलिस जवान शामिल थे.

हत्यारों को छोड़ने की मांग को लेकर गुमला थाने का घेराव

माघो उरांव की हत्या में शामिल राजू उरांव को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के विरोध में बरगांव बरवाटोली के ग्रामीणों ने शनिवार को गुमला थाना का घेराव किया. घेराव का नेतृत्व वार्ड सदस्य बिखनी उराइन कर रही थी. ग्रामीण महिला व पुरुष राजू को निर्दोष बता रहे थे.

ग्रामीणों ने कहा कि राजू शुक्रवार की सुबह अपने गांव के मित्र विनय उरांव के साथ गणेशपुर डीपा स्थित सुजीत उरांव के घर में ईट जोड़ाई का काम करने गया था. वह सुजीत के घर में जोड़ाई के लिए मशाला बनाकर काम कर रहा था. उसी बीच साढ़े नौ बजे माघो उरांव की हत्या हुई. ग्रामीण सुजीत उरांव के भाई लौरेंस उरांव को भी अपने साथ लेकर आये थे. जो पुलिस के सामने कह सके कि घटना में राजू उरांव नहीं था. वह उसके भाई के घर में काम कर रहा था.

ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस बेवजह राजू को फंसा रही है. वह निर्दोष है. घेराव करने वालों में रामदेव उरांव, ज्योति देवी, अनिल उरांव, मीना उरांव, तिलकचंद साहू, महावीर साहू, अघनु साहू, नुनिया देवी, बुद्धेश्वर उरांव, पुष्पा उराइंन, प्रकाश उरांव, गंदू उराइंन, संदीप उरांव, अनीता देवी, पुनिया उराइंन, विनिता कुमारी, चंपू देवी, चितकुंवर देवी, बिरसमनी उराइंन, रंथी उराइंन, मरियम देवी, बंदो उराइंन, सुखनी उराइंन, दुचली उराइंन, जगरानी उराइंन, अल्पना मिंज, रिजिना उराइंन, अमृता उराइंन, सुकरो उरांव, ईभा एक्का, एतवारी उराइंन, सोनिया उराइंन, चौठी उराइंन, घासीन उराइंन, सीता देवी, प्रभा उराइंन, चिमनी उराइंन, मालावती उरांव, कुसमैत उरांव, चैरया उरांव, प्रतिमा देवी, जतरा देवी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें