आदर्श आचार संहिता को लेकर 18 मई को छोटे पैमाने व 18 जून को बृहत स्तर पर मनेगा स्थापना दिवस.
सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर बाइक-स्कूटी रैली का होगा आयोजन.
नये वाहन चालकों के बीच जागरूकता लाने के लिए लगेगा ड्राइविंग लाइसेंस शिविर.
स्कूली बच्चों के बीच क्विज व दीवार पेंटिंग प्रतियोगिता होगी.
गुमला : इस साल गुमला जिला का स्थापना दिवस एक माह देर से मनाया जायेगा. शनिवार को विकास भवन सभागार में जिला प्रशासन व आम लाेगों की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. गुमला जिले के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा, जब गुमला जिला का स्थापना दिवस 18 मई को नहीं मना कर एक माह बाद 18 जून को मनाया जायेगा.
18 मई 1983 को गुमला को जिला का दर्जा मिलने के बाद से प्रत्येक साल 18 मई को जिला स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया जाता रहा है. परंतु इस साल लोकसभा चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर स्थापना दिवस मनाने को लेकर तिथि में फेरबदल किया गया है.
उपविकास आयुक्त हरिकुमार केसरी ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2019 के मद्देनजर जिले में आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण जिला स्थापना दिवस 18 मई 2019 को न मना कर 18 जून 2019 को मनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि 18 मई को भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के तहत जिला मुख्यालय, गुमला शहरी क्षेत्र व प्रखंड मुख्यालयों के सभी कार्यालयों में साफ-सफाई अभियान चलाया जायेगा और चौक-चौराहों में विद्युत लाइट द्वारा सजावट की जायेगी.
उन्होंने बताया कि तपती गर्मी को ध्यान में रखते हुए उक्त दिन शरबत व अंकुरित चना की व्यवस्था की जायेगी. 18 मई को छोटे पैमाने और 18 जून को बृहद स्तर पर जिला स्थापना दिवस मनाया जायेगा. प्रशासन की ओर से इसकी तैयारी की जा रही है.
उन्होंने कहा कि अगले माह 18 जून को जिला व प्रखंड मुख्यालयों में साफ-सफाई कार्यक्रम के साथ स्थापना दिवस की शुरुआत होगी, जिसमें सभी प्रशासनिक कार्यालय व गुमला शहर के सभी वार्ड शामिल होंगे. साफ-सफाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया जायेगा. इसके अलावा विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के बीच दीवार पेंटिंग प्रतियोगिता व क्विज और नगर भवन में संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा.
उपविकास आयुक्त ने बताया कि इस दौरान जिला परिवहन विभाग, रोड सेफ्टी व पुलिस प्रशासन के सहयोग से जिले में सड़क सुरक्षा संबंधी कार्यशाला का आयोजन कर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जायेगा. वहीं जिला परिषद अध्यक्षा किरण माला बाड़ा ने सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा बाइक व स्कूटी रैली का आयोजन करने की बात कही. साथ ही नये युवा वाहन चालक जो बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाते हैं, उनके बीच जागरूकता लाने व ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए शिविर का आयोजन करने पर बल दिया.
बैठक में आइटीडीए के परियोजना निदेशक कृष्ण किशोर, अपर समाहर्ता एएस कच्छप, डीआरडीए निदेशक हैदर अली, उपनिर्वाचन पदाधिकारी विद्या भूषण, बसिया अनुमंडल पदाधिकारी सौरभ कुमार, भूमि सुधार उपसमाहर्ता सुषमा नीलिमा सोरेंग, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मोनिका रानी टुटी, एलडीएम एसके साय, जिला शिक्षा अधीक्षक जयगोविंद सिंह, सदर पुलिस उपाधीक्षक प्राण रंजन, जिला परिवहन पदाधिकारी मोहम्मद जे रजा, सेवानिवृत्त शिक्षक डोमन राम मोची सहित कई लोग उपस्थित थे.