जारी(गुमला) : अलबर्ट एक्का जारी थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पहाड़ के फैइटकोना जंगल के रास्ते से करीब 75 साल के एक व्यक्ति का शव जारी पुलिस ने बरामद किया है. आशंका जतायी जा रही है कि लू लगने से वृद्ध की मौत हो गयी होगी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर यूडी केस दर्ज कर लिया है.
थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार, कुछ महिलाएं लकड़ी चुनने फैइटकोना जंगल गयी थी. इसी क्रम में पहाड़ के उपर रास्ते में एक वृद्ध को गिरा देखा. लकड़ी चुन कर लौट रही महिलाओं ने वृद्ध को आवाज देकर उठाने का प्रयास किया, लेकिन उसने जवाब नहीं दिया.
वह बेहोशी की हालत में था और पीने के लिए पानी मांग रहा था. महिलाओं ने पानी जुगाड़ करने का प्रयास किया, लेकिन आसपास जंगल में पानी नहीं मिला. इसके कुछ देर के बाद वृद्ध की मौत हो गयी. महिलाओं ने गांव वालों की इसकी जानकारी दी. गांव के लोगों ने इसकी जानकारी थाना प्रभारी को दी. रात होने के कारण जारी पुलिस शुक्रवार को घटना स्थल जाकर शव को कब्जे में किया.