पाइप लाइन को बाजार टांड़ की जलमीनार से जोड़ने की मांग
वार्ड चार व नौ में गहराया जल संकट. टैंकर से आपूर्ति की मांग.
गुमला : गुमला शहर के अल्पसंख्यक मुहल्लों में पानी सप्लाई बंद कर दिया गया है, जिससे कई मुहल्लों में जल संकट गहरा गया है. करीब पांच हजार की आबादी पीने के पानी के लिए तरस रही है और दो बाल्टी पानी के लिए भटक रही है. गुमला शहर के आजाद बस्ती वार्ड नंबर नौ के वार्ड आयुक्त आरिफ आलम ने मंगलवार को उपायुक्त शशि रंजन को ज्ञापन सौंपा है.
ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि गर्मी बढ़ती जा रही है और रमजान का महीना भी शुरू हो गया है. वार्ड नंबर नौ आजाद बस्ती में विगत आठ माह से पेयजलापूर्ति बंद है. इस संबंध में स्थानीय लोगों द्वारा कई बार पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल कार्यालय में आवेदन दिया गया है. इसके बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. इसके अलावा कार्यालय कर्मी रामसागर सिंह द्वारा लोगों को बार-बार गुमराह किया जाता है.
आरिफ आलम ने उपायुक्त से वार्ड नंबर नौ की पाइप लाइन को बाजार टांड़ की जलमीनार से जोड़ने की मांग की है, ताकि मुसलिम बस्ती में पानी की सप्लाई सुचारू ढंग से हो सके. इधर, नगर परिषद गुमला के वार्ड नंबर चार के पार्षद कृष्णा राम ने भी डीसी को ज्ञापन सौंप कर वार्ड नंबर चार व नौ के अांबेडकर नगर, कुरैशी मुहल्ला, खड़ियापाड़ा व आजाद बस्ती गुमला के ड्राई जोन एरिया में पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की है.
ज्ञापन में कहा है कि पीएचइडी व नगर परिषद गुमला की लापरवाही के कारण नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर चार व नौ के उपरोक्त मुहल्ला के निवासियों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है, जबकि उपयुक्त मुहल्ला में पूर्व से ही पाइप लाइन बिछी हुई है. दिसंबर 2016 में नयी पाइप लाइन बिछायी गयी है. वहीं पुराने पाइप लाइन को बंद नहीं किया गया है.
दोनों पाइप लाइन में पानी की आपूर्ति किये जाने के कारण उपभोक्ताओं को नाम मात्र का पानी मिल रहा है, जबकि बगल में बाजारटांड़ में जलमीनार है. उन्होंने डीसी से मांग की है कि भीषण गर्मी व पवित्र रमजान को देखते हुए जब तक पाइप लाइन में सुधार नहीं किया जाता है, तब तक प्रतिदिन टैंकर से पेयजल आपूर्ति कराने की मांग की है.