बसिया : थाना क्षेत्र के लुंगटु गांव में गत बुधवार की रात भारी बारिश के बीच दो हाथियों ने जम कर उत्पात मचाया. दोनों हाथी रात लगभग आठ बजे सबसे पहले लुंगटु बड़काटोली में प्रवेश किया और कई लोगों के बगान को लगी फसलों को रौंदते हुए निकल गये. इसके बाद दोनों हाथियों ने किसान नकुल सिंह के घर पर हमला कर दिया.
उस समय भारी बारिश हो रही थी. नकुल व उसके घरवाले घर पर थे और भोजन कर रहे थे. हाथी वहां पहुंचते ही नकुल के घर की दीवार को तोड़ने लगे. आवाज सुन कर सभी लोग घर से निकले और भाग कर अपनी जान बचायी. नकुल ने बताया कि हाथियों ने पूरा घर ध्वस्त कर दिया है. हाथियों ने उसके घर में रखे अनाज को खा गये. घर ध्वस्त होने से घर का सभी सामान भी बर्बाद हो गया.