गुमला : गुमला थाना क्षेत्र की एक युवती ने गुमला कोर्ट में लोहरदगा निवासी मतिश महतो पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए परिवाद दायर किया है. इसके बाद गुमला थाना में मतिश महतो के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है, जबकि आरोपी के परिवार के दुखराज महतो, शांति देवी व फुलो देवी पर प्रताड़ित करने का केस दर्ज हुआ है. दर्ज केस के अनुसार, वर्ष 2017 में पीड़िता इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद स्नातक में नामांकन कराने के लिए आवेदन पत्र कॉलेज में जमा किया था.
Advertisement
दुष्कर्म के बाद युवती गर्भवती हुई, तो आरोपी ने गर्भपात करा दिया
गुमला : गुमला थाना क्षेत्र की एक युवती ने गुमला कोर्ट में लोहरदगा निवासी मतिश महतो पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए परिवाद दायर किया है. इसके बाद गुमला थाना में मतिश महतो के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है, जबकि आरोपी के परिवार के दुखराज महतो, शांति देवी व फुलो देवी पर प्रताड़ित करने […]
18 अक्तूबर 2017 को करमा पर्व के दूसरे दिन मेहमान के रूप में मतिश महतो पीड़िता के घर आया था. रात करीब आठ बजे शौच के लिए पीड़िता घर से कुछ दूर गयी हुई थी, उसी समय घात लगाये बैठे मतिश ने उसे रोक लिया और चाकू के बल पर उसके साथ दुष्कर्म किया.
इसके बाद घटना के बारे में किसी को कुछ नहीं बताने की धमकी दी. जिसके बाद पीड़िता ने अपने घर वालों को घटना की जानकारी दी. लोकलाज की वजह से परिजन थाना नहीं गये. इसके बाद 26 दिसंबर 2017 को आरोपी मतिश पीड़िता के घर आया परिजन से कहा कि वह युवती से शादी करना चाहता है. इसके बाद पीड़िता को अपने साथ अपने घर ले गया, जहां 10 दिनों तक उसे रख कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया.
वहीं दूसरी तरफ आरोपी के परिजन लड़की को पसंद नहीं करते थे. लड़के के परिजनों ने दान-दहेज देने पर शादी करवाने की बात कही. इस दौरान आरोपी मतिश द्वारा लगातार संबंध बनाने से युवती गर्भवती हो गयी. गर्भवती होने पर आरोपी ने पीड़िता को जबरन दवा खिला कर गर्भपात करा दिया. पीड़िता ने महिला थाना में आवेदन दिया. वहां पर कुछ कार्रवाई नहीं होने पर कोर्ट की शरण ली, तत्पश्चात गुमला थाना में केस दर्ज हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement