35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर ”वोट करें, देश गढ़ें” : मतदाता जागरूकता रैली में 3000 छात्रों ने लिया भाग, लगाये नारे

दुर्जय पासवान, गुमला प्रभात खबर के वोट करें, देश गढ़ें मुहिम व स्वीप कोषांग गुमला द्वारा गुरुवार की सुबह आठ बजे से 9.30 बजे तक गुमला में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में 11 प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय व टेन प्लस टू के करीब तीन हजार छात्र-छात्राओं ने भाग […]

दुर्जय पासवान, गुमला

प्रभात खबर के वोट करें, देश गढ़ें मुहिम व स्वीप कोषांग गुमला द्वारा गुरुवार की सुबह आठ बजे से 9.30 बजे तक गुमला में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में 11 प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय व टेन प्लस टू के करीब तीन हजार छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. चेंबर ऑफ कॉमर्स व मिशन बदलाव के सदस्य भी रैली में शामिल हुए.

रैली का उद्घाटन परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम से किया गया. डीसी शशि रंजन, डीडीसी हरि कुमार केशरी, आईटीडीए निदेशक कृष्ण किशोर, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप‌, डीआरडीए निदेशक हैदर अली, प्रभात खबर के ब्यूरो दुर्जय पासवान सहित अन्य अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. रैली स्टेडियम से शुरू होकर जशपुर रोड, डीएसपी रोड, पालकोट रोड, टावर चौक, मेन रोड होते हुए पुन: वापस स्टेडियम पहुंचकर सभा में तब्दील हो गयी.

सभा को संबोधित करते हुए डीसी ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता द्वारा चयनित प्रत्याशी की सरकार बनती है. देश के विकास के लिए सरकार काम करती है. सरकार नियम व अधिनियम बनाती है, जो देश की जनता के हित की कल्याणकारी योजनाओं के रूप में क्रियान्वित होती है. उन्होंने 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को मतदान में भागीदारी निभाकर लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने की अपील की.

उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि 29 अप्रैल को चुनाव है. उस दिन सभी स्कूल में छुट्टी रहेगी. आप सभी विद्यार्थी अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं को प्रेरित करें. अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभायें. मतदान करने से देश व समाज का विकास होगा. रैली का उद्देश्य मतदान का प्रतिशत बढ़ाना है.

उन्होंने बच्चों से कहा कि आप अपने घर जायें. माता, पिता व गांव के वैसे लोग जिनकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर है. उन्हें वोट करने के लिए प्रेरित करें. ताकि इसबार वोट की प्रतिशत बढ़ सके. चुनाव में कोई भी वोटर नहीं छूटना चाहिए. सभी वोटर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी भागीदारी निभायें. मौके पर डीसी ने उपस्थित लोगों को मतदाता प्रतिज्ञा का शपथ ग्रहण कराया. मंच का संचालन प्रभात खबर गुमला के ब्यूरो दुर्जय पासवान व डीपीआरओ पंचानन उरांव ने की.

रैली में शामिल संस्थान व स्कूल

जागरूकता रैली में गुमला जिले के प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, चेंबर ऑफ कॉमर्स, मिशन बदलाव के सदस्य, राजकीय बालिका मध्य विद्यालय गुमला (प्रखंड मुख्यालय ), राजकीय मध्य विद्यालय गुमला (हरिजन), राजेंद्र अभ्यास मवि करमटोली, राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय गुमला, एसएस प्लस टू उवि गुमला, संत इग्नासियुस उवि गुमला, उर्सुलाइन कॉन्वेट बालिका उवि गुमला, लुथेरान उवि गुमला, लुथेरान मध्य विद्यालय गुमला, मॉडल स्कूल गुमला, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय गुमला के शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे. रैली में शामिल बच्चे लोगों को वोट करने के लिए अपने नारों से प्रेरित कर रहे थे.

बच्चों के बीच चना व पानी का वितरण

रैली के समापन के बाद स्टेडियम में सभा हुई. इस दौरान रैली में शामिल छात्र-छात्राओं के बीच पानी में फुलाया हुआ चना व पीने के लिए पानी का वितरण किया गया. इसके अलावा रैली में शामिल अधिकारी, कर्मचारी व शिक्षकों के बीच टोपी व टी-शर्ट बांटा गया. साथ ही मतदान के लिए जागरूकता संबंधी परचे बांटे गये.

महावीर ने गीत सुनाये, तो सुनील ने दिखाया जादू

जिला आइकॉन नागपुरी गायक महावीर साहू व जादूगर सुनील साहू ने स्टेडियम में उपस्थित सभी बच्चों व लोगों को अपनी कला का प्रदर्शन कर मतदान करने के लिए जागरूक किया. गायक महावीर साहू ने नागपुरी गीत के जरिए सभी से मतदान करने का आग्रह किया. वहीं, जादूगर सुनील ने अपनी कला से बच्चों व अन्य का मन मोहित कर सभी को मतदान की महत्ता के विषय में बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें