सिसई : लोकसभा चुनाव को लेकर झापा पार्टी की बैठक रावण मैदान में हुई. बैठक में झापा की ओर से लोहरदगा संसदीय सीट से देवकुमार धान को प्रत्याशी बनाने का निर्णय लिया गया.
देवकुमार धान ने कहा कि भाजपा सरकार झारखंड के आदिवासियों को नौकरी नहीं देकर बाहरी लोगों को दे रही है, जो आदिवासियों के साथ छलावा है. आदिवासियों की सही ढंग से जनगणना नहीं की जा रही है, जिसके कारण रोजगार घटता जा रहा है. सरकार स्थानीय नीति के साथ छेड़छाड़ कर आदिवासियों का अस्तित्व मिटाना चाहती है. उन्होंने लोगों से छह अप्रैल को नामांकन के दौरान उपस्थित रहने की अपील की. मौके पर आशीष केरकेट्टा, ललित टाना भगत, सोमरा उरांव, चारो उरांव, चंपा टाना भगत, जगनारायण भगत, संगीता टाना भगत, करमा उरांव, सोनाली उरांव, ननका टाना भगत व गंदूर उरांव मौजूद थे.