29 को एक दिन महुआ चुनने जंगल न जाकर वोट करने बूथ पर जरूर जायें
गुमला : प्रभात खबर द्वारा गुरुवार को एसएस प्लस टू उवि गुमला में वोट करें, देश गढ़ें अभियान चलाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एचएम मंजुला एक्का ने की. कार्यक्रम में प्रभात खबर ने एसएस उवि के इंटर के विद्यार्थियों को अपने मुहल्ले व पास पड़ोस में रहने वाले मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प दिलाया. एचएम ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है. इस महापर्व में हम सभी मतदाता अपने देश के विकास के लिए मतदान करें.
यह सरकार हम पांच वर्षों के लिए चुनते हैं, जो देश की अर्थव्यवस्था, सामाजिक व आर्थिक विकास में देश को विकासशील देश बनाने की दिशा में काम करती हैं. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि अभी गर्मी का मौसम है. इस मौसम में गांव के अधिकतर लोग जंगल महुआ चुनने जाते हैं. उनके मन में सोच होती है कि आज तो चुनाव है. सभी मतदान के लिए गये होंगे, तो आज हमें अधिक महुआ मिलेगा, जिससे हमें फायदा होगा. एचएम ने बताया कि गांव के 10 लोग ऐसा सोचते होंगे, तो उनके परिवार से कितना वोट नहीं पड़ता है. आप सभी में अधिक से अधिक बच्चे ग्रामीण क्षेत्र से हैं. आप अपने माता-पिता व परिवार के अन्य लोगों को अच्छे प्रतिनिधि का चयन करते हुए उनके पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करें. किसी भी राजनेता के बहकावे व लालच में नहीं आये. मतदान अवश्य करें.
शिक्षिका शुभ्रा भारती ने बच्चों से कहा कि आप सभी अपने परिवार के सदस्यों को, जो 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके हैं, उन्हें वोट करने के लिए प्रेरित करे. सही प्रतिनिधि का चयन करें. वर्तमान में आप सभी इंटर के विद्यार्थी हैं और आप में सोचने व समझने की क्षमता भी है. चुनाव का माहौल है. हर तरफ गली, मुहल्लों व आपस में बातचीत व चर्चा होती है, इसलिए आप सही प्रतिनिधि का चयन कर मतदान करें. लोकतांत्रिक का मतलब बताते हुए कहा कि जनता द्वारा चुना गया शासन ही लोकतंत्र कहलाता है, जो पांच साल तक देश में व्यापार, एजेंडा, नीति एवं जनहित में कार्य करता है.
साहित्यकार अजय किशोर पांडेय ने कहा कि आप सभी विद्यार्थी देश के भविष्य हैं. वर्तमान समय में आप लोगों मेंं अधिकतर लोग वोटर नहीं है. लेकिन आप वोटर नहीं होकर भी दूसरों को प्रेरित कर चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. चूंकि चुनाव में एक-एक वोट कीमती है. आप अच्छी सोच के साथ सरकार का चयन करें. उन्होंने कार्यक्रम में स्वरचित कविता घर बागवान को बचाये रखना सुनायी, जिसे सुन कर बच्चे उत्साहित हुए और मतदान में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने की बात कही
शिक्षिका अर्चना देवी ने कहा कि मजबूत देश व मजबूत सरकार बनाने के लिए हमें मतदान करना है. मतदान हर नागरिक का मौलिक अधिकार है. उन्होंने एक देश का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां मजबूत सरकार नहीं थी, जिस कारण देश की अर्थव्यवस्था खराब हो गयी. वहां के लोग एक-दूसरे के जान के प्यासे हो गये व रोटी के लिए आपस में लड़ने लगे. इसलिए इन सभी बातों को ध्यान में रख कर आप सभी मतदान के लिए लोगों को जागरूक करें, ताकि एक मजबूत और स्थायी सरकार बन सके. मौके पर प्रीति रोज बाड़ा, शांता किरण जोजवार, दीपिका किंडो, सांगेन मिंज, रूबी कुमारी, अरविंद सिन्हा व नकुल कुमार सहित काफी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे.