गुमला : मेदिनीनगर में संचालित रोटरी स्कूल में कभी एक साथ पढ़े छात्र आज विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी व खुद का व्यवसाय कर रहे हैं. पढ़ाई के बाद अलग-अलग क्षेत्रों में रहने वाले ये छात्र लगातार दूसरों की मदद के लिए आगे आते रहे हैं. इस बार इन छात्रों ने बसिया प्रखंड के फरसामा गांव के शहीद विजय सोरेंग परिवार के सहयोग के लिए आगे आये हैं.
छात्रों ने शहीद की मां लक्ष्मी देवी को उनके घर जाकर 41 हजार रुपये का चेक सौंपा है. साथ ही छात्रों ने शहीद की मां को विश्वास दिलाया है कि जब भी कभी जरूरत पड़ेगी, हम मदद के लिए तैयार खड़े हैं. डालटनगंज के अभिषेक ने कहा कि मेदिनीनगर में संचालित रोटरी स्कूल के वर्ष 2000 के पास आउट पूर्ववर्ती छात्रों एवं पूर्व शिक्षक विशाल कश्यप द्वारा शहीदों के परिवार को देने के लिए सहयोग राशि जमा कराने का निर्णय लिया गया था. इसके बाद हम सभी दोस्तों ने राशि जमा की और शहीद के परिवार की मदद की.
वर्षों बाद फेसबुक व्हाट्सएप के जरिये सभी पूर्ववर्ती छात्रों को एक मंच पर लाया गया. इस ग्रुप में दिल्ली, बनारस, बलिया, बेंगलुरु, चेन्नई, रांची व मेदिनीपुर के लोग शामिल हैं. सहयोग राशि शहीद के घर आकर देने में दिलीप सिंह, रौनक सिंह, सूरज सिंह शामिल थे.
दिलीप सिंह ने बताया कि सीआरपीएफ द्वारा जारी बैंक खाता में हमारे साथ-साथ पूरे देश के लोगों ने पेटीएम गूगल आदि के माध्यम से शहीद के परिवार को सहयोग राशि देने के लिए करोड़ों हिंदुस्तानियों ने राशि भेजी थी, किंतु शहीद के परिवार से मिलने के बाद उन लोगों तक सरकार द्वारा सहयोग राशि नहीं दिये जाने का मामला जान कर काफी दुख हुआ. सहयोग करने वालों में विशाल कश्यप, अभिषेक पांडेय, अजय सिन्हा, अमरनाथ, अभिषेक कुमार, अरुण, अश्विनी, दिलीप, गौरव, गोविंद, हैप्पी, क्रांति, कुणाल, मनीष, मनोहर, निलय, नीरज, राजेश अग्रवाल, विकास तिवारी, राकेश गुप्ता, रवि प्रकाश, ऋषि, सहज, विकास रंजन, सत्यप्रकाश, शैलेश पांडेय, विकास श्रीवास्तव, विवेक, शशि रंजन, स्नेहशील, शैलेश मिश्रा, तुषार, उत्तम, विनीत विभाकर व प्रवीण कच्छप शामिल हैं.