गुमला : सदर थाना क्षेत्र के डुमरडीह गांव निवासी श्रवण महतो (23) को सोमवार की रात मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. परिजनों ने उसे देर रात सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया.
सूचना मिलने पर एएसआइ तपेश्वर बैठा व इशाक अलाम ने घायल श्रवण का बयान कलमबद्ध किया. इस संबंध में एएसआइ तपेश्वर बैठा ने बताया कि श्रवण अपने टेंपो को बुक कर डोमनडीह गांव गया था. रात को लौटने के क्रम में रास्ते में किसी की दो पहिया वाहन से उसका टेंपो सट गया. जिसके बाद सकलदीप सिंह ने उसे पकड़ कर घर ले गया और लाठी, रड़ से उसे मारा, जिससे वह घायल हो गया.