गुमला : गुमला में बस चालक की आंख की झपकी ने तीन लोगों की जान ले ली. जबकि 36 लोग घायल हैं. पांच लोगों की स्थिति गंभीर है. जिन्हें रांची रेफर किया गया है. यह हादसा मंगलवार सुबह 7.45 बजे रायडीह प्रखंड के डोबडोबी मोड़ के पास हुई. सभी लोग सिसई रोडवेज बस पर सवार होकर सिसई प्रखंड के पुसो निजमा गांव से छत्तीसगढ़ राज्य के सीतापुर बड़ा मेहमानी जा रहे थे. तभी डोबडोबी मोड़ के पास चालक इंतेसार खान की आंख लग गयी.
इससे मोड़ के पास बस चालक ने संतुलन खो दिया और बस नंबर जेएच 07 डी 6207 आम के पेड़ में सीधी टक्कर मार कर पलट गयी. जिससे बस चालक सिसई छारदा रोड नया बस्ती निवासी इंतेसार खान उर्फ शेरू (28), सुप्रिया बेक (ढाई साल) व पारही बिसाहीटोली सेन्हा निवासी मरियम तिर्की (65) की मौत हो गयी. बस पलटते ही अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोग दौड़ कर पहुंचे. सूचना पर रायडीह पुलिस भी पहुंची. सभी घायलों को बस से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया. गुमला सदर अस्पताल में सभी घायलों को सुविधा के अनुसार इलाज की व्यवस्था की गयी. कई नेता भी पहुंचे और घायलों के इलाज की व्यवस्था करायी. वहीं चिकित्सकों ने दो लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया.
इसमें अंजेला बेक (40) व अमित एक्का (40) है. वहीं दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये हैं. घायलों में सिद्धाटोली निवासी ज़ुलियानी किंडो (40), परही बिसाहाटोली निवासी तारा तिर्की (45), सिद्धमाटोली निवासी सूर्या लकड़ा (50), सिद्धमाटोली निवासी विश्वासी मिंज (55), अन्ना लकड़ा (35), निर्मला लकड़ा (32), फोरेन एक्का (38),निलिमा बाड़ा (9), संजय एक्का (25), दीपक केरकेट्टा (22), मंगलेश्वर उरांव (1), मंगरी उराइंन (42), हेलेन कुजूर (40),गंगी उरांव (36), दयामुनी उरांव (30), प्रेमदानी लकड़ा (55), तेंबा लकड़ा (50), इजरेन लकडा (55), शनियो लकड़ा (55), ख्रीस्तोफर लकड़ा (60), महावीर उरांव (50), परही बिसाहाटोली निवासी असारेन कुजूर (55), दारी निवासी बहुलासी लकड़ा (55), निजमा निवासी सोमरा उरांव (50), जीना उरांव (55), मदनपुर निवासी ताजरेन लकड़ा (35), विकास उरांव (26), एलविस एक्का (28), निजमा सिद्धाटोली निवासी सुमंती उरांव (45), श्रवण बेक (35), पटला निवासी एतवा कुजूर (60), सिसई निवासी अलबिस बेक (50), निर्मली किंडो (45), सोनामणि बाड़ा (50), निजमा निवासी उर्मिला किंडो, अमित एक्का (40), सेन्हा निवासी आश्रित कुजूर(50) है.
सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल गुमला में चल रहा है. वहीं घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी निजमा निवासी सचिन किंडो व प्रत्यक्षदर्शी आश्रित कुजूर ने बताया कि चालक वाहन को काफी तेज गति में चला रहा था. भलमंडा के समीप चालक को झपकी आ गया और उसका हाथ स्टेयरिंग से हट गया. पीछे से उपचालक दौड़ते हुए स्टेयरिंग की ओर भाग कर स्टेयरिंग संभालने का प्रयास किया. लेकिन तब तक बस पेड़ से टकरा कर पलट गयी. जिससे हम सभी घायल हो गये.