सभी 27 जोड़ियों को आशीर्वाद दिया और सुखमय जीवन की कामना की
गुमला : तेली महाजतरा में मुख्यमंत्री रघुवर दास को तीन अलग-अगल अंदाज में देखा गया. सीएम का यह अंदाज सभी को भा गया. जब वे मंच से उतर कर भीड़ में पहुंचे, तो सबसे पहले वर-वधू से मिले. सभी 27 जोड़ियों को आशीर्वाद दिया और सुखमय जीवन की कामना की. साथ ही सरकार की तरफ से भी नयी जोड़ियों को उपहार देने की बात कही.
इसके बाद सीएम भीड़ के बीच में एक मां की गोद में बैठी लाडली बेटी के पास पहुंचे. सीएम ने उस बच्ची को दुलार किया. साथ ही मां से अपील की कि अपनी बेटी को पढ़ायें. पहले पढ़ायें, तब शादी करें. वहां से आगे बढ़ने के बाद सीएम भीड़ में खड़ी एक वृद्ध महिला के पास पहुंचे, तो महिला ने सीएम का हाथ पकड़ लिया. इसके बाद सीएम उक्त महिला का हाथ पकड़ कर हंसते हुए थोड़ा नाचा. इन तीन दृश्यों ने सीएम का लोगों के प्रति जुड़ाव का मनमोहक नजारा प्रस्तुत किया. इस दौरान सीएम के साथ केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत, स्पीकर दिनेश उरांव भी थे.