।। दुर्जय पासवान ।।
गुमला : गुमला जिले के कामडारा ब्लॉक अंतर्गत कुरकुरा थाना क्षेत्र के कुसुमटोली में पिछले कई सालों से हो रहे अफीम की खेती का कामडारा थाना की पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने कुसुमटोली में लगभग 55 डिसमील जमीन पर लगी अफीम के फसल को बरबाद कर दिया है. साथ ही लगभग 250 ग्राम अफीम और दो किग्रा डोडा भी बरामद किया है. वहीं अफीम की खेती करने वाले तीन स्थानीय युवकों विमल सुरीन, विनोद सुरीन व जोसेफ सुरीन को गिरफ्तार किया है.
खुले बाजार में 250 ग्राम अफीम और दो किग्रा डोडा की कीमत 50-50 हजार रुपये आंकी जा रही है. वहीं अफीम की खेती कराने के पीछे उग्रवादी संगठन की संलिप्ता का अंदेशा लगाया जा रहा है. इधर, बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिले के पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि इस वर्ष पहली बार पहली बार गुमला जिले के कुरकुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसुमटोली में अफीम की खेती की सूचना मिली.
सूचना मिलने पर कामडारा थाना प्रभारी व बीडीओ के नेतृत्व में पुलिस जवान कुसुमटोली गांव पहुंचे. जहां उन्होंने अफीम की खेती देखी और उसे खेत में ही नष्ट कर दिया. अफीम खेती के पीछे उग्रवादी संगठन की संलिप्ता पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभी इसकी जांच की जा रही है. यदि अफीम खेती के पीछे उग्रवादी संगठन का हाथ है तो उन पर भी कार्रवाई होगी.