17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेत में फलदार पौधे, पर पटवन के लिए पानी नहीं

पालकोट : पालकोट प्रखंड के टेंगरिया कैंबा गांव के किसान लक्ष्मण बैठा आम, अमरूद व कटहल आदि फलदार पौधे लगा कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करने में लगा है. पौधे अब बड़ा भी हो गये हैं, लेकिन पटवन की सुविधा नहीं होने से किसान के समक्ष विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है. किसान ने कहा […]

पालकोट : पालकोट प्रखंड के टेंगरिया कैंबा गांव के किसान लक्ष्मण बैठा आम, अमरूद व कटहल आदि फलदार पौधे लगा कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करने में लगा है. पौधे अब बड़ा भी हो गये हैं, लेकिन पटवन की सुविधा नहीं होने से किसान के समक्ष विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है.
किसान ने कहा कि पौधों को देख कर खुशी होती है, लेकिन सिंचाई का साधन नहीं होने से मन दुखी है, क्योंकि पटवन के लिए आधा किमी दूर से पानी लाना पड़ता है.
पानी लाने का भी कोई साधन नहीं है, इसलिए खुद लक्ष्मण बैठा भार से खेत तक पानी लाता है. इसके बाद पौधों में पटाता है. खुद की मेहनत के बूते लक्ष्मण अब तक अपने पौधों को जीवित रखे हुए हैं. लक्षमण बैठा ने कहा कि अगर प्रशासन हमारे खेत में पानी की सुविधा उपलब्ध करा दे, तो मैं फलदार पौधों से अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकूंगा.
कृषक बंधु संस्था के सचिव प्रभात कुमार ने कहा है कि सरकार द्वारा चलायी जा रहे जन कल्याणकारी योजना से लक्ष्मण को कुआं वा एक डीप बोरिंग मिलना चाहिए, ताकि वह खेती कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें