Advertisement
सेना के जवान की पत्नी से 2.14 लाख की ठगी, कोर्ट में केस दर्ज
गुमला : गुमला थाना क्षेत्र के बम्हनी खोरा गांव निवासी सेना के जवान अमृत केरकेट्टा की पत्नी बेरोनिका कुल्लू से जमीन दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है.इस संबंध में भुक्तभोगी बेरोनिका कुल्लू ने आरोपी पुग्गू खोपाटोली निवासी सीताराम उरांव के विरुद्ध गुमला कोर्ट में परिवाद दायर किया […]
गुमला : गुमला थाना क्षेत्र के बम्हनी खोरा गांव निवासी सेना के जवान अमृत केरकेट्टा की पत्नी बेरोनिका कुल्लू से जमीन दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है.इस संबंध में भुक्तभोगी बेरोनिका कुल्लू ने आरोपी पुग्गू खोपाटोली निवासी सीताराम उरांव के विरुद्ध गुमला कोर्ट में परिवाद दायर किया है.
इसमें कहा गया है कि मेरे पति अमृत केरकेट्टा सेना में हैं और लद्दाख में कार्यरत हैं. आरोपी सीताराम द्वारा 11 नवंबर 2016 को पुग्गू खोपाटोली में जमीन दिखायी गयी थी. दो लाख 80 हजार रुपये में जमीन देने की बात तय हुई थी.
आरोपी द्वारा एकरारनामा के बाद विभिन्न तिथियों में दो लाख आठ हजार रुपये ले लिया. इसके अलावा जमीन परमिशन कराने के नाम पर छह हजार रुपया लिया. इसके बाद बेरोनिका गत एक साल से जमीन अपने नाम लिखाने को कहने लगी, परंतु आरोपी सीताराम उरांव द्वारा टालमटोल किया जाने लगा. बेरोनिका कुल्लू ने जमीन रजिस्ट्री नहीं होने पर पैसा लौटाने की बात कही. इस पर आरोपी सीताराम द्वारा जान से मारने की धमकी दी गयी. भुक्तभोगी बेरोनिका ने जान माल की सुरक्षा व आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement