30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत अन्ना धर्म समाज की 17 धर्मबहनों ने बुधवार को अंतिम मन्नत धारण की

गुमला : संत अन्ना धर्म समाज की 17 धर्मबहनों ने बुधवार को संत अन्ना धर्म समाज के लिए अंतिम मन्नत धारण किया. इस अवसर पर गुमला के संत पात्रिक महागिरिजा में पवित्र मिस्सा पूजा हुई. गुमला धर्मप्रांत के बिशप पौल अलविस लकड़ा ने मिस्सा पूजा करायी और सभी धर्मबहनों को संत अन्ना धर्म समाज के […]

गुमला : संत अन्ना धर्म समाज की 17 धर्मबहनों ने बुधवार को संत अन्ना धर्म समाज के लिए अंतिम मन्नत धारण किया. इस अवसर पर गुमला के संत पात्रिक महागिरिजा में पवित्र मिस्सा पूजा हुई. गुमला धर्मप्रांत के बिशप पौल अलविस लकड़ा ने मिस्सा पूजा करायी और सभी धर्मबहनों को संत अन्ना धर्म समाज के लिए अंतिम मन्नत धारण कराया.
निर्धनता, शुद्धता व आज्ञाकारिता का पालन और प्रार्थना से कलीसिया को पवित्र बनाने के लिए प्रेरित किया. बिशप ने कहा कि ईश्वरीय मार्ग में निर्धनता, शुद्धता और आज्ञाकारिता बहुत जरूरी है. जो अपने जीवन को ईश्वर के चरणों में समर्पित करता है, उसका जीवन सदाचार का जीवन होता है. वह न केवल ईश्वर और इंसान के बीच एक मिलन की एक कड़ी होती है, बल्कि वह इंसानों को बुराइयों से हट कर अच्छे मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है.
ऐसे अच्छे कार्यों के लिए ईश्वर खुद इंसानों के बीच से योग्य इंसानों का चयन करते हैं. संत अन्ना धर्म समाज की धर्मबहनों को भी ईश्वर ने चुना है. बिशप ने कहा कि देखा जा रहा है कि समाज में कई तरह की बुराइयां हैं. मनुष्य ईश्वर को भुला कर भोग विलासिता का जीवन जी रहा है. इसमें सुधार लाने की जरूरत है. हमें जिस ईश्वर ने बनाया है, हम उस ईश्वर को भूल नहीं सकते.
समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करना है, तो प्रार्थना का सहारा लेना होगा. प्रार्थना से कलीसिया को पवित्र बनायें. इससे बुराइयां अपने आप ही खत्म हो जायेगी. आज जिन धर्मबहनों ने संत अन्ना धर्म समाज के लिए अंतिम मन्नत धारण किया है, उन बहनों का चयन ईश्वर ने किया है. जो धर्म बहनों के लिए ईश्वर का एक वरदान है. यह वरदान उसी को प्राप्त होता है, जो ईश्वरीय राह में अपने आप को कुर्बान करता है.
इन धर्मबहनों ने किया अंतिम मन्नत धारण
सिस्टर औलिनी टेटे, सिस्टर दिव्या गोरेती एक्का, सिस्टर कोरदुला बाड़ा, सिस्टर एलिजाबेथ कुल्लू, सिस्टर जसिंता एक्का, सिस्टर ज्योति तिर्की, सिस्टर मक्सीमा तिर्की, सिस्टर मीना तिर्की, सिस्टर मुक्ता प्रभा बिलुंग, सिस्टर नीलप्रभा डुंगडुंग, सिस्टर निर्मला डुंगडुंग, सिस्टर प्रतिमा तिर्की, सिस्टर प्रोमिला किड़ो, सिस्टर रेशमा डुंगडुंग, सिस्टर शीला बाड़ा, सिस्टर तारा मिंज, सिस्टर सुषमा एक्का ने अंतिम मन्नत धारण किया.
मिस्सा पूजा में शामिल पुरोहित व धर्मबहनें
मिस्सा पूजा में गुमला धर्मप्रांत के काउंसलर फादर लिनुस पिंगल एक्का, फादर मुनसन बिलुंग, पल्ली पुरोहित फादर जेरोम एक्का, फादर अमृत मिंज, फादर रंजीत खलखो, फादर कल्याण, फादर कोसमस कुजूर, फादर फिलिप तिग्गा, फादर प्रदीप एक्का, फादर नीलम, फादर तोबियस, फादर इरेनियुस, मदर जेनरल मेरी लिंडा, प्रोवेंशियल सिस्टर एमेल्दा सोरेंग, सुपीरियर सिस्टर एलिजाबेथ, सिस्टर अन्ना निर्मला तिर्की, सिस्टर करुणा नाग, सिस्टर अनिमा, सिस्टर सोशन, सिस्टर जीवंती, सिस्टर अन्ना यूसी, सिस्टर ज्योति किड़ो, सिस्टर सुनीता व सिस्टर सुषमा सहित काफी संख्या में पुरोहित, धर्मबहनें एवं ख्रीस्तीय विश्वासी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें