21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छ भारत मिशन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 51 लोग सम्मानित.

गुमला : विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन गुमला व जिला जल एवं स्वच्छता समिति गुमला के तत्वावधान में सोमवार को जल सहियाओं एवं सखी मंडलों का सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले 11 मुखिया, 10 जलसहिया, नौ स्वच्छताग्रही, […]

गुमला : विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन गुमला व जिला जल एवं स्वच्छता समिति गुमला के तत्वावधान में सोमवार को जल सहियाओं एवं सखी मंडलों का सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले 11 मुखिया, 10 जलसहिया, नौ स्वच्छताग्रही, छह रानी मिस्त्री, एक शिक्षक, एक आंगनबाड़ी सेविका, चार महिला मंडल एवं स्वच्छता विषय पर विद्यालय स्तर पर आयोजित क्विज के आठ सफल विद्यार्थियों सहित स्वयं के खर्च से शौचालय बनवाने वाले दो लाभुकों को सम्मानित किया गया.
वहीं समारोह में शामिल तमाम लोगों ने स्वच्छता का संकल्प भी लिया. मौके पर उपायुक्त शशि रंजन ने विश्व शौचालय दिवस के बारे में बताया. कहा कि यूनाइटेड नेशन के आह्वान पर पिछले एक दशक से प्रत्येक वर्ष 19 नवंबर को पूरे विश्व में शौचालय दिवस मनाया जाता है. शौचालय दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना है.
उपायुक्त ने अमेरिका व चीन सहित कई देशों का उदाहरण देते हुए कहा कि उन देशों की अपेक्षा भारत स्वच्छता के मामले में अभी काफी पीछे है. जिसका मुख्य कारण खुले में शौच है. यहां के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग आर्थिक रूप से इतने सुदृढ़ नहीं कि वे शौचालय बनवा सके. इस समस्या के समाधान के लिए सरकार द्वारा वैसे लोगों जिनके यहां शौचालय नहीं है, उन्हें 12 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देकर शौचालय बनवाया जा रहा है. उपायुक्त ने कहा कि शौचालय बनाना ही जरूरी नहीं, उसका उपयोग भी जरूरी है.
समारोह में आइटीडीए निदेशक कृष्ण किशोर, डीआरडीए निदेशक मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी, नैप निदेशक नयनतारा केरकेट्टा, कार्यपालक दंडाधिकारी सह लेखा पदाधिकारी शशि नीलिमा डुंगडुंग, सामाजिक सुरक्षा कोषांग पदाधिकारी नेहा संजना खलखो, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सदर सीओ महेंद्र कुमार, मनरेगा एपीओ रजनी कांत सहित कई लोग उपस्थित थे.
शौचालय के उपयोग करें बीमारी से रहें दूर : किरण
विशिष्ट अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष किरण माला बाड़ा ने कहा कि शौचालय के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी है. गुमला जिले में जरूरतमंदों के यहां शौचालय बनाने का काम तेजी से हुआ है. परंतु अभी भी कई घरों में शौचालय नहीं है. ऐसे घरों को भी शौचालय दिया जायेगा. जिले की जल सहियाओं और सखी मंडलों ने इसमें काफी अच्छा काम किया है.
विशिष्ट अतिथि नगर परिषद उपाध्यक्ष मोहम्मद कलीम अख्तर ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन सरकार की एक महत्वाकांक्षी मिशन है. इस मिशन के माध्यम से सरकार का सपना है कि देश के लोग स्वच्छ रहें स्वस्थ रहें. बीमारी से दूर रहेंगे, तो शरीर ऊर्जा से भरा रहेगा और उस ऊर्जा को हम आगे बढ़ने में लगायेंगे.
कार्यक्रम में सम्मानित हुए लोग
समारोह में मुखिया रॉकी बाड़ा, रोसालिया सोरेंग, लीली ग्रेस सुरीन, प्रकाश एक्का, दिलीप बड़ाइक, पार्वती देवी, मनी देवी, रंजीत उरांव, एनेसिया लकड़ा, दिनेश उरांव, बिलटु लोहरा, आंगनबाड़ी सेविका सरिता देवी, शिक्षक विपिन बिहारी झा, जलसहिया कलेश्वरी देवी, बसंती देवी, सोनिया लकड़ा, सुनीता देवी, पवंती देवी, सरोज कुजूर, सुलोचनी बाइ, सुचिता देवी, सुषमा केरकेट्टा, कुंती देवी, बसंती देवी, स्वच्छताग्रही मुकुंद नायक, मंगरा सुरीन, जसिंता बारला, अनिमा खलखो, संगीता देवी, सुरजमनी देवी, नारायण सिंह, सुरज कुमार राय, पूनम कुमारी, सुनीता उरांव, रानी मिस्त्री ननकी देवी, सुकरमनी देवी, आसमाती देवी, सावित्री देवी, सुमन कुल्लू, मार्शल महिला मंडल गरइ, दुर्गा महिला मंडल, सरना महिला मंडल पंडरिया, क्विज के सफल विद्यार्थी बेबी सोरेंग, उर्मिला कुमारी, मुकेश उरांव, पवन उरांव, प्रियंका कुमारी, पास्कल केरकेट्टा, मंदीप केरकेट्टा व असमित बाड़ा को सम्मानित किया गया. वहीं स्वयं के खर्च से शौचालय बनवाने वाली लाभुक संगीता कुमारी व शाहीना खातून को 12-12 हजार रुपये का चेक दिया गया.
चिह्नित कर बनवाया जायेगा शौचालय : डीडीसी
विशिष्ट अतिथि उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि बेसलाइन सर्वे के अनुसार गुमला जिला ओडीएफ हो चुका है. परंतु अभी भी कई घर ऐसे हैं, जहां शौचालय नहीं बन सका है. उपविकास आयुक्त ने उदाहरण देते हुए बताया कि पूर्व के सर्वे के अनुसार एक घर में एक से अधिक परिवार रहता था. उक्त सर्वे के अनुसार उस घर में शौचालय तो बन गया, परंतु बाद में पता चल रहा है कि उस घर का एक परिवार अलग हो गया है. ऐसे लोगों के घर में अब तक शौचालय नहीं बन सका है. परंतु ऐसे लोगों को भी चिह्नित किया जा रहा है, ताकि उनके घर पर शौचालय बनवाया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें