29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिलिंगा के लोग जाते हैं खुले में शौच, 15 नवंबर को कैसे होगी ओडीएफ की घोषणा

गुमला : सदर प्रखंड गुमला के डुमरडीह पंचायत अंतर्गत जिलिंगा गांव के लोग सरकारी उपेक्षा का दंश झेलने को विवश हैं. गांव के ग्रामीणों के घर पर शौचालय नहीं है. जिस कारण गांव के लोग शौच के लिए खुले में जाने को विवश हैं. वर्तमान में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत हर घर पर शौचालय […]

गुमला : सदर प्रखंड गुमला के डुमरडीह पंचायत अंतर्गत जिलिंगा गांव के लोग सरकारी उपेक्षा का दंश झेलने को विवश हैं. गांव के ग्रामीणों के घर पर शौचालय नहीं है. जिस कारण गांव के लोग शौच के लिए खुले में जाने को विवश हैं. वर्तमान में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत हर घर पर शौचालय बनवाया जा रहा है. परंतु जिलिंगा गांव के लोगों को योजना का अब तक लाभ नहीं मिल सका है. गांव में कुल 62 घर है.
इसमें महज 10 घर में ही शौचालय बना है. वह शौचालय भी किसी सरकारी योजना से नहीं, बल्कि उक्त क्षेत्र में कार्यरत प्रदान संस्था द्वारा बनवाया गया है. गांव के ग्रामीणों ने अपनी इस समस्या को जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ कांग्रेसी सह सामाजिक कार्यकर्ता रमेश कुमार चीनी व पूर्व उपाध्यक्ष अमृता भगत के नेतृत्व में जिले के डीडीसी के समक्ष रखा है.
भगवती देवी, लगनी देवी, बुधमनी देवी, परिबो देवी, निर्मला किंडो, फ्रांसिस किंडो, रीना किंडो, बुधमनिया उरांव, मनी उरांव, किशोर मिंज, पुष्पा मिंज सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि पहले गांव के किसी भी घर में शौचालय नहीं था. कुछ समय पहले प्रदान द्वारा 10 घरों में शौचालय बनवाया गया है. गांव में अभी 52 और ऐसे घर हैं जहां शौचालय नहीं है.
शौचालय नहीं होने के कारण शौच के लिए खुले में जाना पड़ता है. वहीं रमेश कुमार चीनी ने कहा कि दो दिन बाद 15 नवंबर को गुमला जिला को ओडीएफ (खुले में शौच से मुक्त) की घोषणा होनी है. परंतु अब तक जिले के कई ऐसे गांव हैं. जहां ग्रामीणों के घर पर शौचालय नहीं है. शौचालय के लिए प्रशासन को पूरे जिले में सर्वे कराने की जरूरत है. ताकि जिन जरूरतमंद के घर पर शौचालय की सुविधा नहीं है. उनके घर पर शौचालय बनवाया जा सके. उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर काम कितना हो रहा है? भाजपा सरकार को इसकी चिंता नहीं है. वह बस बयानबाजी कर अपनी वाहवाही कराने में लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें