।। दुर्जय पासवान ।।
उन्हें कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. ज्ञात हो कि बिहार राज्य के समय से गुमला के विभिन्न थानों में स्थायी वारंटियों की संख्या 2096 है. जिसमें 360 का निष्पादन किया जा चुका है. वहीं 2896 मामले फरारी के हैं. जिसमें 1048 मामला निष्पादन किया जा चुका है.
एसपी ने कहा कि मामलों के निष्पादन के लिए हाईकोर्ट से 60 दिन का समय मिला था. समय पूरा होने में 14 नवंबर तक समय है. निर्धारित समय तक हर हाल में सभी लंबित मामलों का निष्पादन करना सुनिश्चित करें.
* 10 बजे रात तक होगी आतिशबाजी
बैठक में एसपी ने दीपावली व छठ पर्व को लेकर भी पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. एसपी ने आतिशबाजी के लिए हाईकोर्ट से पारित आदेश का हवाला देते हुए कहा कि दीपावली में रात्रि आठ से 10 बजे तक आतिशबाजी कर सकते हैं.
वहीं छठ पूजा में छठव्रतियों व श्रद्धालुओं को सड़क जाम की समस्या से दूर रखने के लिए छठ के पहले दिन दोपहर तीन से संध्या सात बजे और दूसरे दिन अहले सुबह तीन से प्रात: आठ बजे तक सवारी वाहनों एवं छोटे-बड़े मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्देश दिया. विधि-व्यवस्था के मद्देनजर दोनों पर्वों में गश्ती करने एवं अराजक तत्वों पर नजर रखने का निर्देश दिया.
* गुमला एसपी की अपील
एसपी ने जिलेवासियों से अपील की है कि दीपावली व छठ पूजा सनातन धर्मावलंबियों का बड़ा और पवित्र त्योहार है. इस त्योहार में ऐसा कोई भी कार्य न करें. जिससे आपसी सौहार्द का माहौल खराब हो. अपराधिक गतिविधियों पर पुलिस प्रशासन की नजर है. निर्धारित समय तक आतिशबाजी करें और छठ पूजा के दौरान छठव्रती बड़े वाहनों का उपयोग न करें.

