8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : पूर्व आदेशपाल की गोली मारकर हत्या, विरोध में चार घंटे एनएच- 43 जाम

गुमला : गुमला थाना के सिलाफारी गांव निवासी राजकुमार साहू (20 वर्ष) की गुरुवार की रात 10 बजे तीन अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधी पहले राजकुमार के घर गये और उसे भरदा में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के बहाने घर से बाहर बुलाया. इसके बाद कुछ दूर ले जाकर गोली मार दी. […]

गुमला : गुमला थाना के सिलाफारी गांव निवासी राजकुमार साहू (20 वर्ष) की गुरुवार की रात 10 बजे तीन अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधी पहले राजकुमार के घर गये और उसे भरदा में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के बहाने घर से बाहर बुलाया. इसके बाद कुछ दूर ले जाकर गोली मार दी.

गोली लगने के बाद गांव के लोग राजकुमार को रांची अस्पताल ले गये. जहां रात 1.45 बजे उसकी मौत हो गयी. इस घटना से आक्रोशित गांव के लोगों ने शुक्रवार की सुबह 6.30 से 10.30 बजे तक सिलाफारी गांव के समीप नेशनल हाइवे-43 को जाम कर दिया. जामकर्ता मृतक के बूढ़े मां बाप को वृद्धावस्था पेंशन, मुआवजा, सरकारी सहायता, हत्यारों को गिरफ्तार करने व पुलिस पिकेट की स्थापना की मांग कर रहे थे.

लोगों में इतना आक्रोश था कि अधिकारी जाम हटाने गये तो ग्रामीण सड़क से नहीं हट रहे थे. अंत में कुछ प्रबुद्ध लोगों की पहल पर महिलाओं ने सड़क जाम हटाया. मृतक राजकुमार अपने माता-पिता का एकलौता बेटा था. उसके पिता चमरू साहू व मां परिबा देवी वृद्ध हैं और बीमार रहते हैं. राजकुमार ही दोनों की परवरिश करता था. मृतक पूर्व में ऑक्सफोर्ड स्कूल गुमला में आदेशपाल के रूप में काम करता था.

गांव के ही तीन अपराधियों ने मारी गोली

मृतक के पिता चमरू साहू ने थाने में तीन अपराधियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें उन्होंने सिलाफारी गांव के प्रफुल साहू, मिक्की साहू व संतोष साहू को आरोपी बनाया है. चमरू ने बताया कि गुरुवार की रात को ये तीनों घर आये और राजकुमार को बुलाकर ले गये.

जब घर से राजकुमार निकला तो उसकी बूढ़ी मां परिबा देवी भी पीछे से निकली. कुछ दूर जाने के बाद तीनों अपराधियों ने राजकुमार को गोली मार दी और भाग गये. गोली की आवाज सुनकर परिबा अपने बेटे के पास पहुंची और गांव वालों को बुलायी. तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया. परंतु उसकी मौत हो गयी.

आरोपी के घर से सात पेटी शराब जब्त

घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी गांव से फरार हैं. थाना प्रभारी राकेश कुमारी ने छापामारी की तो प्रफुल साहू के घर से सात पेटी अवैध विदेशी शराब बरामद हुआ है. पुलिस शराब जब्त कर मामले की जांच कर रही है. वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. डीएसपी विकास कुमार ने कहा कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तार करेगी. सिलाफारी में पुलिस पिकेट खोलने की पहल की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें