Advertisement
संदीप की पत्नी को चतुर्थ वर्ग के पद पर नियुक्ति की स्वीकृति
गुमला : जिला स्थापना समिति गुमला की बैठक मंगलवार को उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपायुक्त ने उग्रवादी हिंसा में मारे गये सामान्य नागरिकों के आश्रितों को अनुकंपा पर नियुक्ति के लिए प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की. बैठक में सरकार द्वारा अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के संबंध में स्वीकृति के […]
गुमला : जिला स्थापना समिति गुमला की बैठक मंगलवार को उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपायुक्त ने उग्रवादी हिंसा में मारे गये सामान्य नागरिकों के आश्रितों को अनुकंपा पर नियुक्ति के लिए प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की. बैठक में सरकार द्वारा अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के संबंध में स्वीकृति के आलोक में स्वर्गीय संदीप कुमार यादव की पत्नी को प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय में चतुर्थ वर्ग के पद पर पदस्थापित करते हुए नियुक्ति करने का निर्णय समिति द्वारा लिया गया.
वहीं उग्रवादी हिंसा में मारे गये सोमदेव उरांव के आश्रित भाई द्वारा अनुकंपा पर नौकरी के लिए आवेदन समर्पित किया गया है. घटना के 18 वर्ष के बाद आवेदन देने पर समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि आवेदक से आवेदन विलंब से देने के संबंध में कारण पृच्छा किया जाये. स्वर्गीय बिलियम उरांव व स्वर्गीय सुकरू उरांव के आश्रितों द्वारा दिये गये आवेदन पर समिति द्वारा बताया गया कि इनकी हत्या अपराध कर्मियों द्वारा की गयी है, जिस कारण इनके आश्रितों की अनुकंपा पर नियुक्ति नहीं की जा सकती है.
स्वर्गीय नन्हू लोहरा की आश्रित पत्नी भगवती देवी की नियुक्ति संबंधी आवेदन पर उपायुक्त ने पर्यवेक्षण प्रतिवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया. बैठक में उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, आइटीडीए के परियोजना निदेशक कृष्ण किशोर, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, चैनपुर अनुमंडल पदाधिकारी सत्य प्रकाश व जिला पंचायती राज पदाधिकारी धनबीर लकड़ा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement