सुनील रवि
भरनो(गुमला) : गुमला जिला अंतर्गत भरनो ब्लॉक चौक स्थित घर में नकुल सिंह की पत्नी का शव फंदे से लटकता मिला. जिस समय महिला की लाश फंदे से लटकती मिली, उस समय उसका तीन साल का बच्चा भी था.
जानकारी के अनुसार मां रातभर फंदे पर लटकी रही और बच्चा रोता रहा.
मंगलवार की सुबह परिजनों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी. पुलिस की मौजूदगी में शव को फंदे से उतारा गया. बताया जा रहा है कि जिस कमरे में महिला मरी है. उस कमरे का दरवाजा खुला हुआ था.
फिलहाल पुलिस महिला की मौत की जांच में जुटी हुई है. पुलिस महिला की मौत की जांच हत्या व आत्महत्या दोनों एंगल से कर रही है. मृतका का पति घर से बाहर है जिसे फोन कर भरनो बुलाया गया है. वहीं पुलिस परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ कर रही है.
बताया जा रहा है कि मृतका का पति सोमवार को ही घर से काम पर निकला है. इसके बाद रात को महिला ने आत्महत्या कर ली. सूचना यह भी मिल रही है कि महिला एक साल से गुमला में रह रही थी. कुछ दिन पहले ही वह पति के बुलावे पर ससुराल पहुंची थी.