रायडीह : मुरूमकेल पारिस मैदान में भिखारिएट स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच बालिका वर्ग में संत अन्ना बालिका मवि मांझाटोली बनाम आरसी मवि जोकारी व बालक वर्ग में जय किसान टेन प्लस टू मांझाटोली बनाम आरसी मवि भलमंडा के बीच खेला गया. इसमें बालिका वर्ग में संत अन्ना बालिका मवि मांझाटोली ने जोकारी को 4-2 से व जयकिसान ने भलमंडा को 1-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया.
इससे पूर्व मुख्य अतिथि मांझाटोली पारिस के पल्ली पुरोहित फादर सामुवेल कुजूर ने कहा कि जीवन में कुछ कर गुजरने की यदि चाह रखते हो, तो परिश्रम से कभी पीछे नहीं हटना चाहिए.
बल्कि लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ते रहना है. इस अवसर पर दोनों विजेता व उप विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर फादर प्रेम प्रकाश इंदवार, फादर अमित मिंज, फादर संदीप मिंज, फादर प्रदीप, फादर अल्फोंस, सिस्टर अलवीणा, सिस्टर सरिता, सिस्टर दिव्या सहित कई लोग मौजूद थे.