दुर्जय पासवान
गुमला : गुमला जिले के भरनो प्रखंड स्थित डाड़केशा गांव में रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना घटी है. रिश्ते में भाई रवि मुंडा ने फूफेरी बहन का रेप करने का प्रयास किया. जब फूफेरी बहन ने इसका विरोध किया तो रवि ने कुदाल से काटकर मार डाला.
इस घटना के बाद आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया. पहले उसकी जमकर पिटाई की. इसके बाद रस्सी से बांधकर रखा. पुलिस के पहुंचने पर आरोपी को सौंप दिया गया. मृतका गांव के ही सातवीं कक्षा में पढ़ती है और उसकी उम्र 12 वर्ष है. जबकि आरोपी रवि मुंडा की उम्र 25 वर्ष और वह लोहरदगा जिले के आराहाशा गांव का रहने वाला है.
बताया जा रहा है कि रवि पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है. परिजनों के अनुसार रवि डाड़केशा गांव निवासी राम मुंडा के घर मेहमानी आया हुआ था. मंगलवार की सुबह को एक कमरे में राम सोया हुआ था. तभी छात्रा उसके कमरे में चावल निकालने के लिए घुसी थी. तभी रवि उठा और घर का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया. इसके बाद रवि छात्रा को पकड़ लिया. जब छात्रा ने इसका विरोध की और चिल्लाने लगी तो रवि ने कमरे में रखे कुदाल से छात्रा को बेरहमी से मारकर हत्या कर दिया. घर के लोग आवाज सुनकर पहुंचे तो अंदर से दरवाजा बंद था.
दरवाजा तोड़कर परिजन अंदर घुसे तो देखा कि छात्रा मरी पड़ी हुई है. परिजनों ने आरोपी को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर रस्सी से बांधकर रखा. थाना प्रभारी मंदीप उरांव पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और शव को कब्जे में करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर थाना ले आया है. पुलिस अभी इस मामले में जांच कर रही है.