10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुमला में चार हादसों में चार लोगों की मौत

सिसई में अज्ञात वाहन ने दो भाइयों को कुचल दिया, जिसमें एक की हो गयी मौत

गुमला. गुमला जिले में चार हादसों में चार लोगों की जान चली गयी. इसमें एक बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हुई है. वहीं कामडारा में खेत में गिरने से एक, सिसई में कुआं में डूबने से एक व सिसई में सड़क हादसे में एक युवक की जान गयी. पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा उनके परिजनों को सौंप दिया.

गुमला : तालाब में डूबने से छात्र की मौत

गुमला सदर थाना क्षेत्र के लोहरदगा रोड हुसैन नगर निवासी मौसम मोहम्मद के पुत्र 15 वर्षीय फैजान मोहम्मद की मौत बसुआ गांव के तालाब में डूबने से हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर टोटो पुलिस ने शनिवार को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. यह जानकारी देते हुए परिजन ने बताया कि फैजान अपनी नानी के घर बसुआ गांव पांच दिन पहले गया हुआ था. वह शुक्रवार की दोपहर गांव के बच्चों के साथ तालाब में नहाने गया हुआ था, जहां पैर फिसलने से गहरे पानी मैं डूब गया. जैसे परिजन को खबर मिली. पानी में काफी खोजने के बाद मृत बच्चे की शव निकल गया. फैजान हरिजन स्कूल में सातवीं का छात्र था और मदरसा में भी पढ़ाई करता था.

कामडारा : खेत में गिर कर वृद्ध की मौत

कामडारा प्रखंड के कुरकुरा थाना क्षेत्र स्थित दमदाटोली निवासी 55 वर्षीय असलोया सुरीन की शुक्रवार की शाम को खेत में गिरने से उसकी मौत हो गयी. जानकारी मिलने पर कुरकुरा पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए शनिवार को गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी देते हुए मृतक के पुत्र संदीप सुरीन ने बताया कि शुक्रवार की शाम वह खेत तरफ गया था. वह रात भर नहीं लौटा. इसके बाद काफी खोजबीन करने के बाद भी पता नहीं लगा. शनिवार की सुबह फोन द्वारा पता लगा कि खेत में शव पड़ा हुआ है. तब जाकर देखने से पहचान करते हुए थाना को खबर की गयी. बताया कि मृतक मिर्गी रोग से ग्रसित था और खेत में पानी भरा हुआ था, जिससे उसकी जान गयी है.

सिसई : कुआं में डूबने से महिला की मौत

सिसई प्रखंड के पुसो थाना क्षेत्र स्थित मादा गांव निवासी मंगरू उरांव की 45 वर्षीय पत्नी बंधनी उरांव की कुआं में डूबने से मौत हो गयी. सूचना मिलने पर शनिवार की सुबह करीब 9.45 बजे एसआइ अरुण पांडे घटना स्थल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजन रामकिशोर उरांव ने पुलिस को बताया कि कुआं में पैर फिसलने व अधिक पानी की वजह से डूबने से उसकी मौत हुई है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है.

सिसई : दो भाइयों को बोलेरो ने कुचला, एक की मौत

सिसई थाना के महुआडीपा के समीप अज्ञात बोलेरो ने बाइक सवार रिश्ते के दो भाइयों को कुचल दिया, जिससे एक युवक प्रकाश सिंह 35 वर्ष की मौत हो गयी. वहीं प्रवीण सिंह 30 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगो की मदद से दोनों को सदर अस्पताल गुमला लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्रकाश सिंह को मृत घोषित कर दिया. वहीं प्रवीण की गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों युवक सिसई के पंडरानी गांव का निवासी हैं. बाइक में सवार होकर शादी समारोह में भाग लेने के लिए शुक्रवार शाम में डोंबा डुड़िया गये थे, जहां से देर रात वापस आ रहे थे. इस दौरान महुआडीपा के समीप अज्ञात बोलेरो ने अपनी चपेट में ले लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel