27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिलेख व कैश बुक अद्यतन रखें : उपायुक्त

गुमला : उपायुक्त शशि रंजन ने समाहरणालय भवन के सभी कार्यालयों के प्रधानों के साथ सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की. बैठक में उपायुक्त ने सभी प्रधानों को अपने कार्यालय से संबंधित अभिलेखों व कैश बुक काे अद्यतन करने का निर्देश दिया. कहा कि सरकारी कार्य में अभिलेखों का संधारण और कैश बुक […]

गुमला : उपायुक्त शशि रंजन ने समाहरणालय भवन के सभी कार्यालयों के प्रधानों के साथ सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की. बैठक में उपायुक्त ने सभी प्रधानों को अपने कार्यालय से संबंधित अभिलेखों व कैश बुक काे अद्यतन करने का निर्देश दिया. कहा कि सरकारी कार्य में अभिलेखों का संधारण और कैश बुक की अद्यतन रिपोर्ट जरूरी है.
एक भी कागजात इधर-उधर होने पर भारी परेशानी होती है. ऐसी स्थिति में कई लोगों पर लापरवाही की कार्रवाई भी हो जाती है. वहीं मुख्यमंत्री जनसंवाद, जन शिकायत कोषांग आदि में पहुंचने वाली शिकायतों का निष्पादन समय पर करने का निर्देश दिया. इसके अलावा सेवा अधिकार अधिनियम के प्रावधानों के अनुरूप नागरिक सेवा उपलब्ध कराने, कार्यालयों को वार्षिक लेखा मिलान कराने, विधानसभा प्रश्नोत्तरी, कर्मचारियों की प्रोन्नति, एसीपी, एमएसीपी पेंशन मामलों में तत्परता दिखाने का निर्देश दिया. बैठक में आइटीडीए के परियोजना निदेशक कृष्ण किशोर, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव सहित अन्य पदाधिकारी व प्रधान उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें