35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1000 रुपये के बंटवारे को लेकर हुई थी मुन्ना की हत्या, दोस्त ही निकला हत्यारा

दुर्जय पासवान, गुमला रायडीह थाना क्षेत्र के नवागढ़ पतराटोली निवासी मुन्ना राय हत्याकांड का पुलिस ने उदभेदन कर लिया है. मुन्ना की हत्या उसके ही दोस्त प्रेम कुजूर ने की थी. लाह बिक्री का पैसा बंटवारे को लेकर प्रेम ने मुन्ना की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी थी. उसके बाद शव को जंगल […]

दुर्जय पासवान, गुमला

रायडीह थाना क्षेत्र के नवागढ़ पतराटोली निवासी मुन्ना राय हत्याकांड का पुलिस ने उदभेदन कर लिया है. मुन्ना की हत्या उसके ही दोस्त प्रेम कुजूर ने की थी. लाह बिक्री का पैसा बंटवारे को लेकर प्रेम ने मुन्ना की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी थी. उसके बाद शव को जंगल में फेंक दिया था. पुलिस ने आरोपी प्रेम कुजूर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं हत्या में प्रयुक्त रस्सी भी आरोपी के निशानदेही पर बरामद हो गयी है. मात्र एक हजार रुपये के बंटवारे को लेकर प्रेम ने मुन्ना को मारा था.

थाना प्रभारी अजय कुमार ठाकुर ने बताया कि मुन्ना राय हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक आरोपी नवागढ़ पतराटोली निवासी प्रेम कुजूर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. प्रेम कुजूर ने पूछताछ में यह स्वीकार किया है कि वह मुन्ना राय की हत्या रस्सी से गला घोंटकर किया है. साक्ष्य मिटाने के नियत से शव को जंगल में फेंका था.

घटना इस प्रकार है

गुरुवार को दोपहर करीब तीन बजे स्थानीय चरवाहों द्वारा रानी मुड़ी जंगल में एक शव देखा गया था. जिसकी शिनाख्त नवागढ़ पतराटोली निवासी मुन्ना राय के रूप में की गयी थी. शव होने की सूचना रायडीह पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अनुसंधान में जुट गयी. अनुसंधान में प्रशिक्षु दारोगा अमित कुमार व एएसआई फागु राम उरांव ने मुख्य भूमिका निभाते हुए मुन्ना के दोस्त प्रेम कुजूर को रायडीह बस स्टैंड से गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान प्रेम ने हत्या की बात स्वीकारी व प्रेम के निशानदही पर हत्या में प्रयुक्त प्लास्टिक की रस्सी प्रेम के घर से बरामद की गयी.

हत्या का कारण

प्रेम कुजूर ने पूछताछ के दौरान बताया की मैं और मुन्ना जंगल मे लगे लाह को चुनते थे. इसके बाद पतराटोली के साप्ताहिक हाट में बेचते थे. जो पैसा मिलता था उसे आपस में बांटते थे. हमेशा की तरह 27 अगस्त दिन सोमवार को हमने लाह बेचा. जिससे एक हजार रुपये प्राप्त हुए. पैसे का बंटवारा हुआ. जिसमें मुन्ना ने मुझे कम पैसे दिए. उसी समय मैं उसकी हत्या करने की योजना बना ली.

इस प्रकार की हत्या

सोमवार शाम को प्रेम कुजूर ने मुन्ना राय को शराब पिलाया. हत्या के नियत से बहला फुसला कर रानी मुड़ी जंगल के किनारे ले गया. जैसे ही जंगल के पास पहुंचा. प्रेम ने पहले से पकड़े प्लास्टिक रस्सी से मुन्ना का गला घोट दिया. मुन्ना को जान से मारने के बाद शव को कंधे में उठाकर रानी मुड़ी जंगल में फेंक दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें