Advertisement
गुमला : हमें बांटने का हो रहा है प्रयास न्याय नीति की स्थापना जरूरी : बिशप विंसेंट बरवा
गुमला : गुमला धर्मप्रांत के तीन शहीदों की 24वीं पुण्यतिथि पर पालकोट प्रखंड के करौंदाबेड़ा पल्ली में रविवार को शहीद मेला सह तीर्थयात्रा का आयोजन किया गया. इसमें गुमला, सिमडेगा, हजारीबाग, जशपुर, राउरकेला, खूंटी, रांची, डालटेनगंज आदि धर्मप्रांत से करीब 50 हजार की संख्या में ख्रीस्त विश्वासी शामिल हुए. इस अवसर पर करौंदाबेड़ा चर्च में […]
गुमला : गुमला धर्मप्रांत के तीन शहीदों की 24वीं पुण्यतिथि पर पालकोट प्रखंड के करौंदाबेड़ा पल्ली में रविवार को शहीद मेला सह तीर्थयात्रा का आयोजन किया गया.
इसमें गुमला, सिमडेगा, हजारीबाग, जशपुर, राउरकेला, खूंटी, रांची, डालटेनगंज आदि धर्मप्रांत से करीब 50 हजार की संख्या में ख्रीस्त विश्वासी शामिल हुए. इस अवसर पर करौंदाबेड़ा चर्च में सिमडेगा के बिशप विंसेंट बरवा, हजारीबाग के बिशप आनंद जोजो व गुमला के बिशप पॉल लकड़ा ने पवित्र मिस्सा पूजा कराया. शहीद फादर लौरेंस कुजूर, फादर जोसेफ डुंगडुंग और ब्रदर अमर अनुप इंदवार को श्रद्धांजलि दी गयी. सिमडेगा के बिशप विंसेंट बरवा ने कहा कि मिशनरियों ने कई कई मुसीबतों का सामना करते हुए कलीसिया की स्थापना की है. भेदभाव कर कुछ लोगों द्वारा हमें बांटने का प्रयास किया जा रहा है. इसलिए न्याय नीति की स्थापना जरूरी है.
– बाकी पेज 13 पर
जो तीन पुरोहित शहीद हुए थे, वे हमारे लिए एक उदाहरण हैं. इन लोगों के बलिदान से हमें सच्चा जीवन जीने की शिक्षा मिली है. उन्होंने कहा कि असहायों की मदद करें. ईश्वर के प्रति आज्ञाकारी बने. तभी ईश्वर का पुत्र कहलायेंगे. चरित्र निर्माण के लिए हम शिक्षा पर ध्यान दें. शहीदों और संतों में ईश्वर का वास रहता है. ईश्वर हमें इन सब से परिपूर्ण करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement