10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह दुकान जल कर राख

बिशुनपुर(गुमला) : बिशुनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित छह दुकानों में सोमवार रात 11.20 बजे आग लग गयी. इससे सभी दुकानें जल कर राख हो गयी. लोहे का कुछ बहुत सामान व दुकान से बाहर निकाले गये कुछ कपड़े बचे हैं. बाकि सभी सामान स्वाहा हो गया. दुकानों के जलने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. […]

बिशुनपुर(गुमला) : बिशुनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित छह दुकानों में सोमवार रात 11.20 बजे आग लग गयी. इससे सभी दुकानें जल कर राख हो गयी. लोहे का कुछ बहुत सामान व दुकान से बाहर निकाले गये कुछ कपड़े बचे हैं. बाकि सभी सामान स्वाहा हो गया. दुकानों के जलने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. आग लगने के बाद बिशुनपुर में अफरा-तफरी का माहौल था.

रातभर लोग आग बुझाते नजर आये. बिशुनपुर पुलिस भी परेशान रही. सभी ने मिल कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. परंतु आग की लपटें इतनी तेज थी कि सभी दुकानें स्वाहा हो गयी. सभी दुकानें एक कतार में थी. आग लगने की जानकारी रात को अग्निशमन विभाग को दी गयी थी. अग्निशमन वाहन रात के 1.30 बजे के आसपास बिशुनपुर पहुंची और आग पर काबू पाया. इस घटना में विराज उरांव, महेंद्र उरांव, विजय उरांव, दीपक होटल एवं परमेश्वर भगत का कपड़ा दुकान जल कर राख हो गया.

आग लगने के बाद बिशुनपुर में अफरा-तफरी का माहौल था
पुलिस ने की मदद
बिशुनपुर थाना में तैनात संत्री ने आग की लपेटाें को देख तुरंत थाना प्रभारी को सूचना दी. इसके बाद थाना के रविशंकर सिंह तथा मुंशी रोशन कुमार के साथ पुलिस जवान घटनास्थल पर पहुंच कर पहले आग पर काबू पाने का जोरदार प्रयास किया. जवानों ने संबंधित दुकानों का ताला तोड़ कर दुकान के अंदर रखें सामानों को बाहर निकाल कर दुकानदारों को बड़ी नुकसान से बचा लिया. व्यापारियों ने कहा कि अगर पुलिस के जवान और स्थानीय लोग समय पर पहुंच कर नि:स्वार्थ
मदद नहीं करते तो बहुत बड़ा नुकसान होता.
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. विजय उरांव के अंडा दुकान के समीप 11000 वोल्ट का तार गुजरा है. जहां रात में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और चिंगारी विजय के दुकान में गिरी. जिससे दुकान में आग लग गयी. दुकान पंक्तिबद्ध होने के कारण एक के बाद एक दुकान को आग ने अपने चपेट में ले लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें