गुमला : गुमला जिले के सिसई प्रखंड में दिल दहला देने व रौंगटे खड़ी करने वाली घटना घटी है. एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गयी. युवक का सिर काटकर धड़ से अलग कर दिया गया है. धड़ के पास ही सिर को भी रख दिया गया है. सिसई थाना की पुलिस ने एनएच-43 सुरली बांध के समीप से सिर कटे शव को बरामदकिया है. समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी है.
पुलिस शव को कब्जे में लेकर शव की पहचानी करने में जुट गयी है. बताया जा रहा है कि युवक की हत्या किसी दूसरे स्थान पर की गयी है. लेकिन हत्यारों ने शव को गाड़ी से लाकर सिसई के सुरली बांध के पास फेंका है. जिस अवस्था में शव है. ऐसा लग रहा है कि शव बकरे की बलि देने की तरह सिर को काटकर धड़ से अलग किया गया है. बहरहाल अभी सिर कटा शव देखकर इलाके में सनसनी है. पुलिस के अनुसार सोमवार की सुबह को शौच करने खेत गये लोगों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी है.