Advertisement
झारखंड : ईंट से मार व्यवसायी की हत्या, थानेदार पर चाकू से हमला किया
कामडारा (गुमला) : कामडारा निवासी व्यवसायी पंकज कुमार (30) की काराकेल निवासी काचा मुंडा ने ईंट से मार कर हत्या कर दी. पंकज कटहल खरीदने काराकेल गया था. घटना कराकेल गांव में शुक्रवार को दिन के करीब 11.30 बजे की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मृतक के भाई नीरज प्रसाद ने कामडारा […]
कामडारा (गुमला) : कामडारा निवासी व्यवसायी पंकज कुमार (30) की काराकेल निवासी काचा मुंडा ने ईंट से मार कर हत्या कर दी. पंकज कटहल खरीदने काराकेल गया था. घटना कराकेल गांव में शुक्रवार को दिन के करीब 11.30 बजे की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मृतक के भाई नीरज प्रसाद ने कामडारा थाना में मामला दर्ज कराया है.
कहा है कि वह अपने भाई पंकज के साथ कटहल खरीदने के लिए काराकेल गांव गया था. उसी दौरान काचा मुंडा आ पहुंचा. पुरानी दुश्मनी को लेकर पंकज के सिर पर ईंट से प्रहार किया. नीरज ने जब मना किया, तो उसे भी डराया-धमकाया. उसने भाग कर ग्रामीणों व पुलिस को सूचना दी और पुन: काराकेल गांव पहुंचा, जहां पंकज खून से लथपथ मिला.
उसे पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से कामडारा सीएचसी में भर्ती कराया गया, परंतु चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया. पुलिस जब आरोपी को गिरफ्तार करने काराकेल पहुंची, तो आरोपी ने थानेदार पर चाकू से हमला किया, लेकिन थाना प्रभारी बाल-बाल बच गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement