दुर्जय पासवान, गुमला
गुमला जेल में बंद मर्डर केस के विचाराधीन कैदी कंदना उरांव (65 वर्ष) की सोमवार को मौत हो गयी. सुबह 10.40 बजे उसे छाती में दर्द उठा. उसे 10.45 बजे गुमला सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर आरके टोप्पो ने जांच के बाद कैदी को मृत घोषित कर दिया. कैदी के मरने के बाद उसका सदर अस्पताल गुमला में पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया.
ये भी पढें… जेल में बंद कैदी को धर्मांतरण नहीं करने पर मिल रही थी धमकी, 4 आरोपियों पर केस दर्ज
कैदी की मौत पर जेल प्रशासन द्वारा गुमला थाना में कैदी की स्वभाविक मौत की सूचना दी गयी. जानकारी के अनुसार कैदी कंदना घाघरा प्रखंड के अरंगी गांव का निवासी है. वह हत्या के एक मामले में पांच अगस्त 2014 से जेल में है. जेल प्रशासन के अनुसार उसने सुबह जैसे ही छाती में दर्द की शिकायत की, पहले जेल के डॉक्टर मोहम्मद एस खान ने कैदी की जांच की. इसके बाद स्थिति खराब होने पर गुमला सदर अस्पताल बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.
ये भी पढें… गुमला : शराब ने ली महिला की जान, शराब पीकर रास्ते में गिरी, दूसरे दिन मिला शव
जेल प्रशासन अपनी गाड़ी से लेकर कैदी को अस्पताल पहुंचा. डॉक्टर ने जांच के तुरंत बाद कहा कि यह पहले से मरा हुआ है. गुमला अस्पताल के डॉक्टर आरके टोप्पो ने कहा कि जेल से ही कैदी मृत आया था. वहीं जेल अधीक्षक बेसरा निशांत रॉबर्ट ने कहा कि छाती दर्द के तुरंत बाद कैदी को गुमला अस्पताल भेजा गया. संभवत: रास्ते में या तो फिर अस्पताल में कैदी की मौत हुई है.