प्रतिनिधि, गुमला
गुमला जिला अंतर्गत कामडारा थाना क्षेत्र के तेतरटोली निवासी 45 वर्षीय सनियारो देवी की अत्याधिक शराब पीने से गिरकर मौत हो गयी. शराब के नशे में वह गिर गयी. रातभर खुले आसमान के नीचे पड़ी रही. सुबह वह मरी पड़ी मिली. बताया जा रहा है कि शराब के नशे में गिरने के बाद रातभर ठंड के कारण उसकी मृत्यु हुई होगी. घटना शनिवार रात की है.
पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर रविवार की शाम साढ़े पांच बजे शव को कब्जे में लिया. शव को थाने में ही रखा गया है. जानकारी के अनुसार मृतका के पति मौका मुंडा 30 सालों से होटवार जेल में है. उसे सजा हुई है. वहीं मृतका के बच्चे दूसरे राज्य में मजदूरी करते हैं. सनियारो घर पर अकेले रहती थी.
मृतका का भतीजा विकास भेंगरा व भैंसुर हेम्बो मुंडा ने बताया कि शनिवार को सनियारो ईचागुटू बाजार गयी थी. इसके बाद से वह घर नहीं लौटी. जैसा लोगों ने परिजनों को बताया. उसके अनुसार ईचागुटू बाजार में सनियारो ने शराब पी. इसके बाद वह नशे में धुत होकर हिलते डोलते अकेले घर जा रही थी. रास्ते में वह गिर गयी. अत्याधिक शराब पीने के कारण वह गिरने के बाद उठ नहीं सकी. इस कारण उसकी मौत हो गयी.
पुलिस के अनुसार शराब पीकर गिरने के बाद रात भर ठंड में रहने के कारण उसकी मौत हुई है. पुलिस व परिजनों ने सनियारो के साथ मारपीट कर हत्या करने व अन्य किसी घटना से इंकार किया है.