10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : सड़क हादसे में राउरकेला के स्टील इंजीनियर की मौत

प्रतिनिधि, गुमला घाघरा थाना के दोदांग गांव के समीप सड़क हादसे में राउरकेला बसंती कॉलोनी निवासी सह राउरकेला के स्टील इंजीनियर कृष्ण कुमार भारती (45) की मौत घटनास्थल पर हो गयी. पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला […]

प्रतिनिधि, गुमला

घाघरा थाना के दोदांग गांव के समीप सड़क हादसे में राउरकेला बसंती कॉलोनी निवासी सह राउरकेला के स्टील इंजीनियर कृष्ण कुमार भारती (45) की मौत घटनास्थल पर हो गयी. पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया.

ये भी पढ़ें… गुमला के सर्किट हाउस में नक्षत्र-वन बनाना था, 20 लाख की योजना था, 13 लाख की निकासी, काम कुछ भी नहीं

वहीं पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर थाने ले गयी है. जानकारी के अनुसार कृष्ण कुमार भारती अपनी टोयोटा कार से गुमला से लोहरदगा की ओर जाने के क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे मालवाहक पिकअप वाहन से सीधी टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मालवाहक पिकअप का पिछला चक्का गाड़ी से अलग हो गया.

ये भी पढ़ें… श्रद्धा: विश्वासियों ने कब्र पर जलायी मोमबत्ती व अगरबत्ती, श्रद्धा के साथ मनाया गया कब्र पर्व

घटना के बाद पिकअप ड्राइवर फरार हो गया. वहीं कृष्ण गाड़ी में फंस गये थे. गाड़ी को कटर से काटकर उनको निकाला गया. शुरू में लोग गाड़ी में फंसे घायल को निकालने का प्रयास किया. लेकिन निकाल नहीं पाये. जिससे उनकी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें