गुमला : रायडीह प्रखंड के पीबो गांव निवासी बुधवा बिंझिया पर मंगलवार की सुबह को तीन भालू ने हमला कर घायल कर दिया. भालू ने बुधवा के शरीर को कई स्थानों पर जख्मी कर दिया है. भालू के हमले के बाद बुधवा की बहन जीतनी कुमारी किसी प्रकार भागकर जान बचायी.
बुधवा आधा घंटे तक तीनों भालू से लड़ा. भालू के भागने के बाद जीतनी अपने घायल भाई को लेकर गांव पहुंची. बुधवा की स्थिति को देखते हुए पंचायत समिति सदस्य विजय बाघवार व बसंत कुमार एक्का उसे गुमला सदर अस्पताल में लाकर भरती कराये. इलाज के बाद बुधवा की स्थिति ठीक है. इधर, बुधवा पर भालू के हमले की सूचना पर पूर्व विधायक भूषण तिर्की सदर अस्पताल पहुंचे.

